समस्तीपुर व रोसड़ा में जमकर बरसे बादल, दलसिंहसराय में गिरे ओले

दिनभर के धूप-छांव के बाद शाम को बदला मौसम का मिजाज समस्तीपुर : कई दिनों से कुलांचे भर रहे मौसम का मिजाज वैसे तो बुधवार को सुबह से ही बदला-बदला था लेकिन दिन भर के धूप-छांव के बाद जैसे ही शाम ढली अचानक हवा तेज हो गयी. देखते ही देखते आसमान से ओले गिरने लगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 11:52 PM

दिनभर के धूप-छांव के बाद शाम को बदला मौसम का मिजाज

समस्तीपुर : कई दिनों से कुलांचे भर रहे मौसम का मिजाज वैसे तो बुधवार को सुबह से ही बदला-बदला था लेकिन दिन भर के धूप-छांव के बाद जैसे ही शाम ढली अचानक हवा तेज हो गयी. देखते ही देखते आसमान से ओले गिरने लगे. सड़कें ओले से पट गयी. करीब 1 घंटे तक आसमान में उमड़े काले-काले बाद झूम कर बरसे.
इसके कारण शहर की कई सड़कों पर जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाजार के कई गली-मोहल्ले कीचड़ से पट गये. इसके कारण आम लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ी. शहर के स्टेशन रोड में टुनटुनिया गुमती से आगे बढते ही सड़क झील में तब्दील हो गया.
गुदरी बाजार, मारवाड़ी बाजार, गोला रोड समेत अन्य इलाके कीचड़युक्त हो गये. इससे बारिश के दौरान बाजार में फंसे लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ी. जैसे ही बारिश थमी लोगों ने अपने घरों का रुख किया. इसके कारण देर रात तक गुलजार रहने वाली सड़कों पर शाम से ही वीरानगी छा गयी. जरुरी काम-काज वाले लोग ही सड़कों पर नजर आये.
उधर, रोसड़ा में भी बादल झूमकर बरसे. दलसिंहसराय में ओले गिरे. बारिश भी जमकर हुई. इधर शहर के विभिन्न भागों में बारिश शुरु होते ही मोहनपुर ग्रिड से बिजली गुल हो गयी. हालांकि करीब दो घंटे के बाद जब बिजली दी गयी तो टाउन वन में ब्रेक डाउन की समस्या उत्पन्न हो गयी.
बारिश के बाद वापस लौटी ठंड
बारिश के बाद जाती हुई ठंड वापस लौट गयी है. लोगों को फिर से गर्म कपड़ों की याद आने लगी है. ग्रामीण इलाकों में तेज हवा के बाद ठंड में थोड़ी अधिक वृद्धि महसूस की गयी. बुजुर्गों को भी एहतियात बरतने के लिए विवश होना पड़ा.
किसानों का कहना है कि ओला गिरने से उनके खेतों में खड़ी गेहूं और मक्का फसलों को कितना नुकसान पहुंचा है इसका आलकन अगले दिन मौसम साफ होने के बाद ही किया जा सकता है. वैसे जिस तरह से मौसम सूखा-सूखा चल रहा था उसमें हुई जोरदार बारिश से बाली की अवस्था में आ चुके गेहूं को फायदा होने के पक्के आसार हैं.

Next Article

Exit mobile version