कार्रवाई : ड्यूटी से गायब थे 39 से अधिक पुलिसकर्मी
समस्तीपुर : एसपी हरप्रीत कौर ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है़ जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है़. कार्रवाई की जद में सबसे अधिक महिला सिपाही आयी हैं. जिनमें से नगर थाना की 19 महिला सिपाहियों को ड्यूटी से गायब रहने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है़.
निलंबित की गयी महिला सिपाहियों में रुचि कुमारी, महिमा कुमारी, अंजली कुमारी, अर्पणा कुमारी, सीमा ठाकुर, वंदना कुमारी, पूजा कुमारी, सहीना खातून, राधा कुमारी, ममता कुमारी, प्रेमलता कुमारी, प्रियंका कुमारी, आरती कुमारी, सरोज कुमारी, प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी, बेबी कुमारी, मीना देवी एवं रूपा कुमारी शामिल हैं. नगर थाना के द्वारा सोमवार कुल 25 महिला सिपाहियों को महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर में विधि व्यवस्था संधारण के लिए ड्यूटी पर लगाया गया था. जिसमें से 19 महिला सिपाही अपने कर्त्तव्य से अनुपस्थित थीं.
बता दें कि सोमवार की संध्या एसपी हरप्रीत कौर ने महाशिवरात्रि के अवसर शहर के थानेश्वर मंदिर एवं खांटू श्याम मंदिर में विधि व्यवस्था का जायजा लिया था़ निरीक्षण के दौरान खांटू श्याम मंदिर पर आयोजित मेला में समय से पूर्व ही 39 से अधिक पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी अपने ड्यूटी स्थल से गायब पाये गये थे़.इनमें 18 महिला सिपाही एवं 7 महिला प्रशिक्षु सिपाही के साथ-साथ 10 गृहरक्षक, 4 आर्म्स पार्टी एवं कई पुलिस पदाधिकारी भी ड्यूटी से गायब पाये गये़ गायब सभी पुलिसकर्मी जांच के दायरे में आ गये हैं. जिन पर गाज गिरने की संभावना प्रबल हो गयी है़.