वेतन को ले शिक्षक संघ ने कर्मी को बना लिया बंधक

बीइओ के आश्वासन पर एक घंटेबाद खुला ताला उपस्थिति विवरणी तैयार होनेके बाद किया मुक्त वारिसनगर : होली पर्व नजदीक आने के बावजूद कार्यालय द्वारा वेबजह जिला में शिक्षकों का अबसेंटी नही भेजने से गुस्साये बिहार नगर पंचायत नियोजित शिक्षक संघ (मूल) के शिक्षक नेताओं ने सोमवार को बीआरसी में ताला जड़ दिया. कर्मियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2019 1:43 AM

बीइओ के आश्वासन पर एक घंटेबाद खुला ताला

उपस्थिति विवरणी तैयार होनेके बाद किया मुक्त

वारिसनगर : होली पर्व नजदीक आने के बावजूद कार्यालय द्वारा वेबजह जिला में शिक्षकों का अबसेंटी नही भेजने से गुस्साये बिहार नगर पंचायत नियोजित शिक्षक संघ (मूल) के शिक्षक नेताओं ने सोमवार को बीआरसी में ताला जड़ दिया. कर्मियों को उनके कार्यालय कक्ष में ही बंधक बनाये रखा. इसका नेतृत्व संघ के अध्यक्ष रामनाथ कुमार ने किया.

इस दौरान कार्यालय में काम निपटा रहे बीआरपी संजय रजक, सीआरसीसी अनिल कुमार, प्रशांत लाभ सहित एमडीएम प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना आदि अंदर में ही फंसे रहे. सूचना पर करीब एक घंटे बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह ने शिक्षक संघ के अध्यक्ष से मोबाइल पर वार्ता कर बीआरपी को आदेश दिया कि जिस विद्यालय प्रधानाध्यापक ने अभी तक कार्यालय से दो-दो पत्र निकलने के बाद भी लाभुक योजना की राशि हस्तांतरित नहीं की है उनका वेतन बंद करते हुये अबसेंटी भेंजे.

इसके पश्चात सात विद्यालय उमवि पुरनाही, उमवि रोहुआ, उमवि शादीपुर बथनाहा, उमवि गंगाटोल, उमवि कमलाबाहा, उमवि बसंतपुर रमणी, प्राथमिक विद्यालय बड़ी बाग वार्ड 10 का ऋणात्मक प्रतिवेदन में वेतन बंद करने के आदेश और अबसेंटी तैयार हो जाने के उपरांत सभी बंद कर्मी को 5 बजे मुक्त किया गया. मौके पर दिनेश कुमार, सुनील कुमार, मो. इफ्तेखार, चंद्रमणि बैठा, मृत्युंजय कुमार, जय कुमार पासवान, संजय कुमार झा, अवधेश कुमार, विक्रम चौधरी, अपर्णा कुमारी, मनोज कुमार राम सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version