विवाहिता की फांसी लगा हत्या
समस्तीपुर : शहर के गोला रोड में सोमवार की शाम विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है़ मृतका की पहचान मो़ आफताब खान की 22 वर्षीया पत्नी फरहीन रूही के रूप में की गयी है़ पुलिस ने घटना की सूचना पर मंगलवार की सुबह गोला रोड जमा मस्जिद […]
समस्तीपुर : शहर के गोला रोड में सोमवार की शाम विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है़ मृतका की पहचान मो़ आफताब खान की 22 वर्षीया पत्नी फरहीन रूही के रूप में की गयी है़
पुलिस ने घटना की सूचना पर मंगलवार की सुबह गोला रोड जमा मस्जिद के पास स्थित उसके ससुराल से लाश बरामद की है़ मृतका के नाना जयनगर निवासी मो़ साबीर की शिकायत पर उसके पति के विरुद्ध पुलिस ने दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है़
जिसमें उसपर फरहीन के साथ मारपीट कर फांसी लगाकर हत्या कर दिये जाने का आरोप लगाया गया है़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति आफताब को गिरफ्तार भी कर लिया है़ जो एक सप्ताह पूर्व ही सऊदी अरब से समस्तीपुर आया था़ घटना को लेकर बताया जाता है कि वर्ष 2013 में फरहीन रुही और आफताब की शादी हुई थी़
फरहीन के माता- पिता और आफताब विदेश में ही रहते थे़ जबकी फरहीन समस्तीपुर स्थित ससुराल में अपने सास-ससुर के साथ रहती थी़ हाल ही में आफताब की मां का इंतकाल हो गया था़ जिसमें वह समस्तीपुर पहुंचा था़ उसके पिता बीमार हैं और बिछावन पर ही रहते हैं.
मृतका के परिजनों के अनुसार दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाता था़ सोमवार की शाम करीब छह बजे आफताब एवं फरहीन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था़ दोनों के बीच मारपीट भी हुई. इसी दौरान उसने फरहीन की गला दबा कर हत्या कर दी़
वैसे आफताब का कहना है कि फरहीन ने गुस्से में आकर अपने कमरे के पंखे में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. इधर, नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद का बताना है कि मृतका के परिजनों की सूचना पर मंगलवार की अहले सुबह महिला की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया गया है़ उसके नाना की शिकायत पर पति के विरुद्ध दहेज हत्या की प्राथमिक दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है़
घटना की छानबीन की जा रही है़
बताया जाता है कि घटना को मृतका के पति ने ही जमा मस्जिद के समीप स्थित उसके ससुराल में अंजाम दिया है़ विवाहिता के नाना की शिकायत पर नगर थाना पुलिस ने विवाहिता की लाश मंगलवार की अहले सुबह उसके ही ससुराल से बरामद की है़