21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे मंडल के माइक्रोवेव केंद्र में लगी आग, अफरातफरी

मंडल की आंतरिक दूरभाष सेवा को करती है नियंत्रण एक घंटे में पाया दमकल ने काबू समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल की माधुरी चौक स्थित माइक्रोवेव केंद्र में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गयी. सुबह के पांच बजे एकाएक कर्मियों ने केंद्र से आग की धुआं उठते देखा. इसके बाद तैनात कर्मियों ने इसकी […]

मंडल की आंतरिक दूरभाष सेवा को करती है नियंत्रण

एक घंटे में पाया दमकल ने काबू

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल की माधुरी चौक स्थित माइक्रोवेव केंद्र में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गयी. सुबह के पांच बजे एकाएक कर्मियों ने केंद्र से आग की धुआं उठते देखा. इसके बाद तैनात कर्मियों ने इसकी सूचना रेल मंडल को भेजी. जिसके बाद दमकल केंद्र को आग लगने की सूचना दी गयी.

मौके पर दो दमकलों ने पहुंचकर लगभग एक घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की सूचना पाकर टेलीफोन स्टोर के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे.

इसके बाद घटना की जांच शुरू कर दी गयी. इस माइक्रोवेव केंद्र से मंडल के स्टेशनों में दूरभाष सेवा को संचालित किया जाता है. फिलहाल रेलटेल के माध्यम से इस केंद्र को संचालित किया जा रहा है. इसके तहत स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम के बेसिक फोन को भी संचालित किया जाता है. रेल सूत्रों की माने तो अगर आग फैलती तो इसका व्यापक स्तर पर असर होता है.

हालांकि अब विभाग इस खोजबीन में जुट गयी है कि सिगनल विभाग का कितना केबुल इस घटना में नष्ट हुआ है. इधर रेल सूत्रों ने दावा की देर रात में वहां से एक बराती भी गुजरी थी. बराती से निकले पटाखे से आग लगने के पहलुओं की जांच की जा रही है. समस्तीपुर रेल मंडल के डीएसटीई एसटीइ स्टोर संजय झा ने बताया कि आग लगने की घटना से विभाग ने सबक ली है. यह पहली घटना है. इसके बाद पूरी सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जायेगी. घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें