कशोर गांव में नौ घर जल कर राख
पांच लाख रुपये मूल्य की क्षति का अनुमान वारिसनगर : प्रखंड के कशोर गांव में शुक्रवार की देर दोपहर अचानक लगी आग से नौ घर जलकर राख हो गये. घटना स्थल से प्राप्त सूचना के अनुसार देर-दोपहर कामता प्रसाद सिंह के घर से अचानक आग की लपटें निकलने लगी. देखते ही देखते पूरे घर को […]
पांच लाख रुपये मूल्य की क्षति का अनुमान
वारिसनगर : प्रखंड के कशोर गांव में शुक्रवार की देर दोपहर अचानक लगी आग से नौ घर जलकर राख हो गये. घटना स्थल से प्राप्त सूचना के अनुसार देर-दोपहर कामता प्रसाद सिंह के घर से अचानक आग की लपटें निकलने लगी. देखते ही देखते पूरे घर को लीलना शुरू कर दिया.
इस बीच तेज हवा के झोंके ने आग में घी डालने का काम किया. देखते ही देखते आग की लपट ने कामता सिंह के घर के साथ-साथ अमित कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, बाबू साहब सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, रामबाबू सिंह, श्याम कुमार सिंह व मनोज कुमार सिंह के घर को जलाकर राख कर दिया.बता दें कि इस अचानक लगी आग से सबसे ज्यादा नुकसान कामता सिंह के तीनों पुत्रों की हुई है.
इसमें इनके घर व ट्रंक में रखे सामान व अनाज स्वाहा हो गया. इधर, घटना स्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा ने बताया कि सात घर पूर्णतः जलकर राख हो गये हैं. दो घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. इस अगलगी में लगभग पांच लाख रुपये मूल्य का नुकसान हुआ है. सभी पीड़ित परिवार को प्रत्येक परिवार अनठानवे सौ रुपये सहायता कोष से प्रदान की जायेगी.