सभी यात्रियों को दें बेहतर सेवा रेल की गरिमा को बनाएं रखें

समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद त्रिवेदी शुक्रवार को सोनपुर रेल मंडल के बरौनी दलसिंहसराय रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान वापसी के क्रम में श्री त्रिवेदी समस्तीपुर जंक्शन अपने स्पेशल ट्रेन के साथ पहुंचे. जहां समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आरके जैन की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2019 1:23 AM

समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद त्रिवेदी शुक्रवार को सोनपुर रेल मंडल के बरौनी दलसिंहसराय रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान वापसी के क्रम में श्री त्रिवेदी समस्तीपुर जंक्शन अपने स्पेशल ट्रेन के साथ पहुंचे. जहां समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आरके जैन की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया.

इस दौरान उन्होंने मंडल की ओर से नव नियुक्त कोच मित्र से भेंट की. साथ ही उन्हें बेहतर यात्री सेवा के साथ रेलवे की गरिमा बनाये रखने का संदेश भी दिया. इस दौरान उन्होंने डीआएम से रेल मंडल में चलाये जाने वाले कार्यों की जानकारी ली. श्री त्रिवेदी ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों को सुधार की कुछ हिदायतें दी है.

इसके बाद जीएम का काफिला आगे बढ गया. मौके पर एडीआरएम एसआर मीणा, डीएमइ प्रभात कुमार, एसडीएमइ समन्वय अनिल प्रकाश, डीसीएम आशुतोष शरण, पप्पू जी, एसडीएमओ अमरेश कुमार, मंडल सुरक्षा आयुक्त् अंशुमन त्रिपाठी, असिस्टेंट कमांडेंट एके शाही, इएनएचएम राजीव कुमार सिंह, बलराम, एसएस अशोक कुमार, पोस्ट प्रभारी आलम अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version