दुकानदारों में मारपीट तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी
समस्तीपुर : शहर के थानेश्वर मंदिर के सामने शनिवार की सुबह दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हो गयी़ इस घटना में दो फल विक्रेता सहित तीन लोग जख्मी हो गये़ सभी को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है़ जख्मी फल विक्रेताओं में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा निवासी पवन सहनी […]
समस्तीपुर : शहर के थानेश्वर मंदिर के सामने शनिवार की सुबह दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हो गयी़ इस घटना में दो फल विक्रेता सहित तीन लोग जख्मी हो गये़ सभी को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है़ जख्मी फल विक्रेताओं में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा निवासी पवन सहनी एवं ताजपुर रोड धरमपुर के रंजीत कुमार एवं पवित्र सहनी बताया जाता है़ दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार बताये जाते हैं. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये.
इस दौरान दोनों पक्ष की महिलाओं के बीच काफी देर तक हंगामा व गाली-गलौज हुई. बाद में स्वास्थ्यकर्मियों एवं सुरक्षा गार्डों के पहल पर दोनों पक्ष को शांत किया गया़ घटना को लेकर बताया जाता है कि दोनों आपस में मामा-भांजा हैं और थानेश्वर मंदिर के सामने फल की दुकान चलाते हैं.
शुक्रवार की रात उनके घर पर बहु भोज था. भोज के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ था. सुबह जब वे लोग अपने-अपने दुकान पर पहुंचे तो फिर से कहासुनी हो गयी़ बात बढ़कर मारपीट तक पहुंच गयी. दोनों ने एक दूसरे पर लोहे का वाट लेकर हमला कर दिया. समाचार लिखे जाने तक इस मामले को लेकर किसी पक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी़