दुष्कर्म मामले का आरोपित गिरफ्तार

समस्तीपुर : नगर थाना पुलिस ने 08 वर्ष पूर्व दर्ज हुई दुष्कर्म की एक घटना के वारंटी को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार वारंटी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर निवासी मो़ सुलेमान उर्फ जुम्मन के रूप में की गयी है. कांड के अनुसंधानक एएसआई रजनीश कुमार सिंह ने इस वारंटी को चकनूर से गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2019 1:43 AM

समस्तीपुर : नगर थाना पुलिस ने 08 वर्ष पूर्व दर्ज हुई दुष्कर्म की एक घटना के वारंटी को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार वारंटी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर निवासी मो़ सुलेमान उर्फ जुम्मन के रूप में की गयी है.

कांड के अनुसंधानक एएसआई रजनीश कुमार सिंह ने इस वारंटी को चकनूर से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार 24 अप्रैल 2011 को मुजफ्फरपुर की एक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी़ इसको लेकर नगर थाना में कांड संख्या 217/2011 दर्ज करायी गयी थी़ जिसमें सुलेमान सहित मुजफ्फरपुर के दो लोगों को आरोपित किया गया था.

डीआरएम कार्यालय के पास से दबोचे गये अवैध वेंडर
समस्तीपुर ; आरपीएफ की ओर से डीआरएम कार्यालय के पास अवैध वेंडरिंग के लिये अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध रूप से सामान बेच रहे दो वेंडरों को पुलिस ने पकड़ा. जिसे बाद में जुर्माना राशि लेकर रिहा किय गया.

Next Article

Exit mobile version