धंसना गिरने से एक बच्ची की मौत, तीन जख्मी

दलसिंहसराय : थाने के पांड़ गांव स्थित मियां पोखर के पास शनिवार की सुबह धंसना गिरने से उसकी चपेट में आकर एक बच्ची की मौत हो गयी. वहीं तीन अन्य बच्चियां गंभीर रूप से जख्मी है. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मिट्टी के नीचे दबी बच्चियों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2019 1:46 AM

दलसिंहसराय : थाने के पांड़ गांव स्थित मियां पोखर के पास शनिवार की सुबह धंसना गिरने से उसकी चपेट में आकर एक बच्ची की मौत हो गयी. वहीं तीन अन्य बच्चियां गंभीर रूप से जख्मी है. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मिट्टी के नीचे दबी बच्चियों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.

जहां चिकित्सक अशोक कुमार गुप्ता ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया. जबकि जख्मी अन्य तीनों बच्चियों की चिकित्सा की जा रही है़ मृतका पांड़ गांव पोखर भिंडा निवासी छब्बू दास की 12 वर्षीया पुत्री कोमल कुमारी बतायी गयी है. जख्मी बच्चियों में मृतका कोमल की अपनी छोटी बहन सात वर्षीया अनीशा कुमारी, बगलगीर कमल दास की पुत्री पुजा कुमारी 11 वर्ष व उसकी छह वर्षीया बहन छोटी कुमारी की चिकित्सा चल रही है़.
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र के नेतृत्व में पहुंची थाने की पुलिस ने मृतका बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया. साथ ही पुलिस मृतका की मां रंजू देवी के बयान पर मामले को लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस को दिये बयान में घर लीपने को लेकर मिट्टी लाने व खेलने के दौरान घटना घटित होने की बात कही गई है़.
सूचना मिलने पर एसडीओ विष्णुदेव मंडल व सीओ अमरनाथ चौधरी ने भी अस्पताल पहुंच कर घटना का जायजा लिया़ साथ ही कहा कि प्रावधान के अनुरूप पीड़ित परिवारों को सुविधाएं दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version