घिबाही में महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

शिवाजीनगर : ओपी के घिबाही गांव से रविवार की देर रात छापेमारी कर 40 लीटर देसी महुआ शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान गांव के ही गनौर मुखिया के पुत्र राज कुमार मुखिया के रूप में की गयी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2019 6:20 AM

शिवाजीनगर : ओपी के घिबाही गांव से रविवार की देर रात छापेमारी कर 40 लीटर देसी महुआ शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान गांव के ही गनौर मुखिया के पुत्र राज कुमार मुखिया के रूप में की गयी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है.

जानकारी देते हुए एसआई श्रीराम दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव में देसी शराब बेची जा रही है. जिसके बाद एसआई, रामगति मांझी, एएसआई मनोज कुमार के साथ छापेमारी की गयी. इसमें टीवीएस बिक्की के साथ 40 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की गयी.
सरायरंजन : थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग गांव निवासी नन्हकी सहनी के पुत्र लखींद्र सहनी को सरायरंजन थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने गुप्त सूचना पर रायपुर बुजुर्ग चौक से रविवार की रात में 750 एमएल वाली इंपिरियल ब्लू ब्रांड की एक बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है. वारिसनगर : थाना व ओपी क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से रविवार की रात पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान में शराब कांड के अभियुक्त सहित एक वारंटी को गिरफ्तार किया.
थानाध्यक्ष प्रसुन्नजय कुमार ने बताया कि धुरलख टोले बनतर गांव से पुलिस ने शराब कांड का अभियुक्त सुनील राय को गिरफ्तार किया. बताते चलें कि गत 7 फरवरी की संध्या पुलिस ने सुनील के घर मे छापेमारी की थी. जहां से घर मे छुपा कर रखी 750 एमएल ऑफिसर च्वाइस ब्रांड की पच्चीस बोतल शराब बरामद की थी. तस्कर भागने में सफल रहा था. इधर, ओपी अध्यक्ष चन्द्रकिशोर टुडू ने बताया कि मथुरापुर गांव से वारंटी रामबहादुर साह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version