8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगलगी में 80 घर जले, अधेड़ भी झुलसा

धू-धू कर जल रहा घर. घटना के बाद गैस सिलेंडर फटने से मचा कोहराम, बारी-बारी से फट गये चार सिलेंडर किसी तरह जान बचा कर भागे लोग, घर के साथ-साथ सारा सामान जल कर हुआ खाक समस्तीपुर : जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों पर हुई अगलगी की घटनाओं में 80 घर जलकर राख […]

धू-धू कर जल रहा घर.

घटना के बाद गैस सिलेंडर फटने से मचा कोहराम, बारी-बारी से फट गये चार सिलेंडर
किसी तरह जान बचा कर भागे लोग, घर के साथ-साथ सारा सामान जल कर हुआ खाक
समस्तीपुर : जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों पर हुई अगलगी की घटनाओं में 80 घर जलकर राख हो गये़ इसमें लाखों रुपये के सामान जलकर नष्ट हो गये. आग बुझाने के दौरान मो़ कासीम नाम का अधेड़ गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है़.
पहली घटना खानपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गाहर पश्चिमी पंचायत के गीदरगंज गांव में हुई. जहां 54 से अधिक घर जलकर राख हो गये. दूसरी घटना शहर के गंडक कॉलोनी के सामने बूढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे बीसफुटिया में हुई. जहां करीब 26 घर जलकर राख हो गये़ यहां रहने वाले सभी पीड़ित परिवार मजदूर वर्ग से थे जो घटना के समय अपने-अपने कार्यस्थलों पर मेहनत-मजदूरी के लिए निकल चुके थे़ घर में सिर्फ महिलाएं एवं बच्चे ही थे.
घटना को लेकर बताया जाता सुबह के करीब 11:40 बजे जुगेश्वर राय की पत्नी सुनीता देवी अपने घर में खाना बना रही थी़ इसी दौरान गैस के पाइप में आग पकड़ लेने से घर में अचानक आग लग गयी. फूस का घर रहने के कारण आग ने पूरे घर को आगोश में ले लिया.
आग ने मात्र कुछ क्षणों में इतना विक्राल रूप धारण कर लिया कि किसी को कुछ सोचने समझने का भी मौका नहीं मिला़ किसी तरह लोग अपनी जान बचाकर बांध की ओर भाग खड़े हुए. आग लगते ही एक के बाद एक करके चार गैस सिलेंडर फटा. मो़ कासीम के घर में रखा बड़ा वाला गैस सिलेंडर फटते ही कोहराम मच गया़. यह सिलेंडर दूर जाकर एक घर पर गिरा. गैस सिलेंडर फटने के बाद आग बेकाबू हो गयी. इसके बाद एक दूसरे से सटा फूस का सारा घर देखते ही देखते धू-धू कर जल गया.
इस घटना में पीड़ित परिवारों का लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया़ बाद में घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों की मदद से स्थानीय लोगों ने आग को काबू में किया़ मौके पर पहुंचे नगर परिषद के चेयरमैन तारकेश्वरनाथ गुप्ता, अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित एवं अन्य जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवारों को तत्काल रहने एवं खाने की व्यवस्था करने में जुटे हुए थे़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel