दो घंटे ब्लॉक रहे तीन रेलवे ट्रैक

समस्तीपुर : समस्तीपुर-रोसड़ा रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य के लिये मंगलवार को तीन ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रही. इसके कारण सहरसा को जाने वाली सवारी गाड़ी का प्लेटफाॅर्म बदलना पड़ा.... दो घंटे बाद ब्लॉक पर लिये गये समस्तीपुर जंक्शन के ट्रैक संख्या 12,13 व 14 को ट्रेनों की आवाजाही के लिये खोल दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2019 6:38 AM

समस्तीपुर : समस्तीपुर-रोसड़ा रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य के लिये मंगलवार को तीन ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रही. इसके कारण सहरसा को जाने वाली सवारी गाड़ी का प्लेटफाॅर्म बदलना पड़ा.

दो घंटे बाद ब्लॉक पर लिये गये समस्तीपुर जंक्शन के ट्रैक संख्या 12,13 व 14 को ट्रेनों की आवाजाही के लिये खोल दिया गया. जानकारी के अनुसार विद्युतीकरण कार्य को लेकर रेलवे के विद्युतीकरण विभाग ने दो घंटे का ब्लॉक रेलवे से मांगा था.
इसके आधार पर मंगलवार को दिन के 2 बजे से लेकर 4 बजे तक यह ब्लॉक दिया गया. इसमें समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 व 2 पर चल रहे विद्युतीकरण कार्य को आगे बढाने के लिये पोल को अवस्थित करने का काम किया गया. विशेष ट्रेन से इसके लिए ट्रैक्शन पोल को लगाने में दो दर्जन से अधिक कर्मचारी जुटे हुये थे. इस दौरान क्रेन के सहारे ट्रेक्शन पोल को अवस्थित किया गया. जिसे देखने के लिये बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन पर जुटे हुये थे.
स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि मांग के आधार पर यह ब्लॉक दिया गया था. हालांकि इस दौरान किसी ट्रेन के परिचालन पर इसका असर नहीं हुआ है. बताते चलें कि समस्तीपुर रोसड़ा रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. पूर्व में जब गोरखपुर से कटिहार के बीच विद्युतीकरण का कार्य किया गया था तो समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 व 2 पर विद्युतीकरण का कार्य नहीं किया गया था. इसे इस बार समस्तीपुर रोसड़ा रेलखंड के विद्युतीकरण में शामिल किया गया है.