शिक्षिका ने शराबी पति को किया पुलिस के हवाले
समस्तीपुर : होली में शराब पीकर हंगामा करना एक रिटायर्ड फौजी को काफी मंहगा पड़ा. स्वयं उसकी पत्नी ने ही पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया़ इतना ही नहीं उसने पति के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर उसके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी. जिसे शुक्रवार को पुलिस ने जेल भेज दिया. जेल […]
समस्तीपुर : होली में शराब पीकर हंगामा करना एक रिटायर्ड फौजी को काफी मंहगा पड़ा. स्वयं उसकी पत्नी ने ही पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया़ इतना ही नहीं उसने पति के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर उसके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी. जिसे शुक्रवार को पुलिस ने जेल भेज दिया.
जेल भेजा गया आरोपित पति दरभंगा के सिंहवारा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला बताया जाता है़, जो अपने परिवार के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विवेक विहार मोहल्ला में रह रहा है़ उसकी पत्नी समस्तीपुर के एक स्कूल कि शिक्षिका बतायी जाती है. घटना को लेकर बताया जाता है कि आरोपी के व्यवहार से पत्नी और बच्चे सभी त्रस्त आ चुके थे़.
अक्सर मारपीट व हंगामा करना उसके दिनचर्या में शामिल हो गया था़ गुरुवार की रात भी जब वह शराब पीकर घर आने के बाद हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पत्नी ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना देकर अपने घर पर बुलायी और पति को पुलिस के हवाले कर दिया़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में उसका मेडिकल जांच कराया. शुक्रवार को पत्नी की लिखित शिकायत पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया़