हादसे में युवक की मौत, जाम

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के पगड़ा गांव के निकट एनएच- 28 पर शनिवार को गैस टैंकर से कुचल कर साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी़ मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के सूर्यमार मियारी गांव निवासी महेश्वर सिंह के पुत्र विश्वनाथ (36) के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी पर पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2019 1:07 AM

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के पगड़ा गांव के निकट एनएच- 28 पर शनिवार को गैस टैंकर से कुचल कर साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी़ मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के सूर्यमार मियारी गांव निवासी महेश्वर सिंह के पुत्र विश्वनाथ (36) के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी पर पुलिस ने भाग रहे गैस टैंकर का पीछा कर उसे अपने कब्जे में किया.

चालक को हिरासत में लिया गया है. घटना को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित होकर एनएच- 28 को जाम कर दिया़ इससे सड़क पर गाड़ियों का परिचालन बंद रहा़ प्रशासनिक पहल पर दो घंटे बाद एनएच को जाम से मुक्त कराया गया़ बताया जाता है कि विश्वनाथ बल्लोचक में अपने बहनोई के घर रह रहा था.
बहनोई दलसिंहसराय में सब्जी आढ़त का व्यवसाय चलाते हैं. शनिवार को वह अपने बहनोई को खाना पहुंचा कर वापस घर लौट रहा था़ इसी दौरान पगड़ा गांव के निकट समस्तीपुर की ओर जा रही गैस टैंकर की चपेट में आ गया़ इससे मौके पर युवक की मौत हो गयी़
पुलिस ने पीछा कर गैस टैंकर को पकड़ा.
घटना की जानकारी मिलते ही गश्ती कर रही पुलिस ने टैंकर का पीछा किया़ तेज गति से भाग रहे टैंकर को मां वैष्णवी हीरो एजेंसी के निकट पकड़ा गया़ जहां गाड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया.
लोगों ने किया सड़क जाम
घटना को लेकर गुस्साये लोगों ने घटना स्थल पर मृतक के शव के साथ एनएच को जाम कर दिया़ आक्रोशित मृतक को मुआवजा दिलाये जाने की मांग के साथ भरी वाहनों के रफ्तार धीमे किये जाने एवं गाड़ी चालक को सजा देने की मांग कर रहे थे़ बीडीओ वीरेंद्र सिंह व थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ की राशि बीस हजार रुपये दिये जाने के साथ अन्य मांगों पर सहमति व्यक्त की. तब सड़क जाम को हटाया गया़ पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदा अस्पताल भेज दिया है़.

Next Article

Exit mobile version