समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में दो महिलाओं ने समलैंगिक विवाह कर लिया. दोनों महिलाएं जेल में एक साथ सजा काट चुकी हैं. इधर समलैंगिक विवाह की खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी.
समस्तीपुर न्यायालय में मंगलवार को दोनों ने कोर्ट मैरेज किया. इसके साथ ही समस्तीपुर में समलैंगिक संबंध का पहला मामला सामने आया है. अब तक बड़े शहरों तक सीमित समलैंगिक संबंधों का मामला गांव-कस्बे तक आने की चर्चा शहर में दिन भर होती रही.वैसे दोनों पहले से शादीशुदा थी. दोनों के पति इन्हें छोड़ चुके हैं. जिसे दोनों अपना अतीत मानकर भूल चुकी हैं.
दोनों महिलाओं में एक अपहरण के मामले में करीब 20 महीने पूर्व जेल गयी थी. जहां से पहले से हत्या के मामले में बंद दूसरी महिला से उसकी मुलाकात हुई.जेल में तीन महीने तक साथ रहने के दौरान दोनों करीब आ गये. वहीं दूसरी महिलाने बताया कि शादी के बाद जेठ की संतान की हत्या के आरोप में उसे जेल जाना पड़ा था.
जेल से वापस आने पर परिजन उसकी दूसरी शादी कराना चाह रहे थे. लेकिन वह जेल में मिले प्यार को खोना नहीं चाहती थी. इसलिए वह घर छोड़कर समस्तीपुर चली आयी. इसके बाद मंगलवार को दोनों ने इस रिश्ते को कानूनी रूप देने के लिए न्यायालय पहुंचकर एकरारनामा पेश किया.