तेज आंधी-पानी से तीन घंटे तक कटी शहर की बिजली

समस्तीपुर : करीब आधे घंटे तक चली तेज हवाओं ने शहर को तीन घंटे के लिए बिजली से दूर कर दिया. लोगों को बिजली गुल रहने के कारण पानी के लिए तरसना पड़ा. मंगलवार की अहले सुबह मौसम एकाएक बदल गया. करीब 30 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से चली धूल भरी आंधी से शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 1:08 AM

समस्तीपुर : करीब आधे घंटे तक चली तेज हवाओं ने शहर को तीन घंटे के लिए बिजली से दूर कर दिया. लोगों को बिजली गुल रहने के कारण पानी के लिए तरसना पड़ा. मंगलवार की अहले सुबह मौसम एकाएक बदल गया. करीब 30 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से चली धूल भरी आंधी से शहर के विभिन्न इलाकों में पेड़ से सटे 11केवी बिजली तार में फॉल्ट उत्पन्न हो गया और बिजली गुल हो गयी.

मंगलवार तड़के करीब सवा चार बजे मौसम ने एक बार फिर तेवर दिखाए. तेज हवाओं ने आंधी का रूप ले लिया और जिले के विभिन्न क्षेत्रों में करीब आधे घंटे तक हालात ऐसे ही रहे. आंधी के साथ बारिश भी हुई. खराब मौसम ने सबसे पहला वार बिजली व्यवस्था पर किया. मिली जानकारी के अनुसार जितवारपुर पीएसएस से जुड़े देसुआ व पेपर मिल फीडर के ब्रेक डाउन हो जाने के कारण बिजली गुल रही. वही मोहनपुर पीएसएस से जुड़े टाउन वन फीडर भी ब्रेक डाउन में रहा.

जानकारी के मुताबिक बेलारी मे फाॅल्ट उत्पन्न होने के कारण घंटों बिजली गुल रही. वही टाउन थ्री में भूईधारा में भी पेड़ की डाल टूटकर तार पर गिरने के कारण ब्रेक डाउन की समस्या उत्पन्न हो गयी. इधर मोहनपुर पीएसएस में अचानक से ब्रेकर में भी फाॅल्ट उत्पन्न होने के कारण टाउन टू व थ्री की बिजली गुल हो गयी. बताते चलें कि उक्त दोनों फीडर को एक ही पावर ट्रांसफार्मर से बिजली दी जा रही है. हालांकि एमआरटी की टीम ने ब्रेकर को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल की.

Next Article

Exit mobile version