पेचकस से वार कर बड़े भाई की ली जान

खानपुर : थाना क्षेत्र के मधुटोल गांव में मंगलवार की शाम दरवाजे पर ऑटो लगाने को लेकर हुए विवाद में भाई ने बड़े भाई को पेचकस घोंप कर मार डाला. नशे की हालत में घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 1:26 AM

खानपुर : थाना क्षेत्र के मधुटोल गांव में मंगलवार की शाम दरवाजे पर ऑटो लगाने को लेकर हुए विवाद में भाई ने बड़े भाई को पेचकस घोंप कर मार डाला. नशे की हालत में घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. मृतक जोगी महतो का पुत्र सुरेश महतो (35) था.

जानकारी के अनुसार, जोगी महतो के तीन बेटे हैं. इनमें सुरेश महतो, मनोज महतो व एक छोटा भाई भी है. बताया गया है कि पुश्तैनी संपत्ति को लेकर सुरेश व मनोज के बीच आये दिन विवाद होता था. इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन विवाद समाप्त नहीं हुआ. मृतक के परिजनों का कहना है कि घटना की शाम सुरेश ऑटो लेकर घर पहुंचा था. दरवाजे पर ऑटो लगाने को लेकर मनोज के साथ कहासुनी शुरू हो गयी.
जब तक लोग कुछ समझते, नशे की हालत में मनोज ने पेचकस से सुरेश के सिर पर कई वार कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. बीच बचाव करने आये सुरेश के 12 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार को भी पेचकस से वार कर जख्मी कर दिया. इसके बाद वह शोर मचाते हुए भाग गया.
बाद में लोग जमीन पर तड़प रहे सुरेश को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. जहां से रेफर किये जाने के बाद पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष राजीव लाल पंडित ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version