18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर : मामला दो महिलाओं के समलैंगिक विवाह का, मकान मालिक ने घर खाली करने का दिया अल्टीमेटम

समस्तीपुर : समलैंगिक विवाह का मंगलवार को नोटरी पब्लिक में एकरारनामा करने के बाद बात सार्वजनिक हो गयी. इसके बाद दोनों महिलाओं की परेशानी बढ़ गयी है. किराये के मकान में रह कर समलैंगिक संबंध वाली उन महिलाओं की मानें, तो उनके मकान मालिक ने उन्हें मकान छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है. मकान मालिक […]

समस्तीपुर : समलैंगिक विवाह का मंगलवार को नोटरी पब्लिक में एकरारनामा करने के बाद बात सार्वजनिक हो गयी. इसके बाद दोनों महिलाओं की परेशानी बढ़ गयी है. किराये के मकान में रह कर समलैंगिक संबंध वाली उन महिलाओं की मानें, तो उनके मकान मालिक ने उन्हें मकान छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है.
मकान मालिक अब उस परिवार को किरायेदार के रूप में रखने से इन्कार कर दिया है़ वह अपने मकान मालिक को आश्वस्त करने में जुटी हैं कि उनके वहां रहने से उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. इतना ही नहीं वे अपने आपको कानूनन मजबूत करने में भी जुटी हुई हैं. इसके लिए बुधवार को दोनों व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता के पास भी गयी थी़ दोनों में से एक परिवार को उनके समलैंगिक संबंध से कोई एतराज नहीं है. दूसरी महिला के परिजन इसे मानने को तैयार नहीं हैं.
इन महिलाओं की माने, तो इसके लिए उनका परिवार किसी भी हद तक जा सकता है. दोनों महिलाओं की जान-पहचान 20 माह पूर्व जेल में हुई थी़ एक महिला एक लड़की के अपहरण के मामले में और दूसरी अपने जेठ की संतान की हत्या के मामले में बंद थी़ जेल में तीन महीने तक साथ रहने के दौरान दोनों करीब आ गयी थीं. जेल में ही दोनों से साथ रहने का फैसला ले लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें