वैशाली सहित आधा दर्जन ट्रेनों में डॉग स्क्वॉयड टीम ने की जांच

समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर मंगलवार की सुबह आरपीएफ के डॉग स्क्वायड की ओर से सघन सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनों में आरपीएफ ने यह अभियान को चलाया है. जानकारी देते हुए आरपीएफ के प्रभारी मो. आलम अंसारी ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 4:06 AM

समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर मंगलवार की सुबह आरपीएफ के डॉग स्क्वायड की ओर से सघन सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनों में आरपीएफ ने यह अभियान को चलाया है. जानकारी देते हुए आरपीएफ के प्रभारी मो. आलम अंसारी ने बताया कि विशेष सुरक्षा को देखते हुए इस अभियान को चलाया गया है. इस दौरान वैशाली एक्सप्रेस के एसी बोगी सहित सामान्य बोगी की सघन तलाशी ली गई.

इसके बाद सहरसा पैसेंजर सहित अन्य ट्रेनों में भी आती अपने अभियान को संपादित किया. मौके पर वीरेंद्र कुमार, राजीव कुमार यादव, रौशन मिश्रा, अली हसन, चंदन कुमार, ज्योति कुमारी, पूजा द्विवेदी आदि उपस्थित थे. इसके बाद जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर भी इस अभियान को चलाया गया इस दौरान प्लेटफार्म संख्या एक के प्रतीक्षालय, पूछताछ काउंटर, टिकट काउंटर सहित पूरे प्लेटफार्म की भी जांच की गई. श्री अंसारी ने बताया कि अभियान में कुछ भी अवैध सामानों की बरामदगी नहीं की गई है. हालांकि विशेष सतर्कता को देखते हुए इस अभियान को चलाया गया है. डॉग स्क्वायड अभियान को देखकर यात्रियों में विशेष उत्सुकता भी देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version