गैस एजेंसीकर्मी से पिस्टल के बल पर 57 हजार की लूट

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव में मंगलवार को पिस्टलधारी अपराधियों ने दिनदहाड़े चमथा इंडेन के गैसकर्मी से 57 हजार नगदी लूट कर भाग निकले. अपराधी दो बाइक पर सवार होकर गैस एजेंसी कर्मी का पीछा कर रहे थे. घटना को लेकर थाने में अज्ञात अपराधियों पर लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 4:09 AM

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव में मंगलवार को पिस्टलधारी अपराधियों ने दिनदहाड़े चमथा इंडेन के गैसकर्मी से 57 हजार नगदी लूट कर भाग निकले. अपराधी दो बाइक पर सवार होकर गैस एजेंसी कर्मी का पीछा कर रहे थे.

घटना को लेकर थाने में अज्ञात अपराधियों पर लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. चमथा इंडेन के स्टाफ अरविंद महतो ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कहा है कि वह टाटा पिकअप गाड़ी से मोहिउद्दीननगर क्षेत्र में गैस सिलिंडरका वितरण कर तेतारपुर गांव होते हुए लौट रहा था.

इसी क्रम में तेतारपुर गांव के टॉवर के पास दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने गाड़ी को ओवरटेक कर जबरन रोक दिया. पिस्टल का भय दिखाते हुए गैस विक्रय वाली राशि 57 हजार रुपये लूट लिये. इसके साथ ही अपराधियों ने दो मोबाइल भी छीनकर मनियर गाछी की तरफ भाग निकले.

घटना के बाबत एसएचओ परमानंद लाल कर्ण ने बताया कि पुलिस घटना को लेकर जांच में जुट गयी है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताते चलें कि चमथा इंडेन कर्मियों से बीते 14 अक्तूबर 2018 को विद्यापतिनगर में भी अपराधियों ने नकदी लूटे थे. हालांकि इसमें पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने में कामयाब राशि थी.

Next Article

Exit mobile version