मथुरापुर से नाबालिग लड़की का अपहरण
वारिसनगर : मथुरापुर ओपी के मथुरापुर घाट से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मथुरापुर अकबरपुर गांव की पीड़ित मां ने बुधवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि उसकी पुत्री प्रतिदिन अपने घर से समस्तीपुर मेहंदी लगाने का काम सीखने […]
वारिसनगर : मथुरापुर ओपी के मथुरापुर घाट से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मथुरापुर अकबरपुर गांव की पीड़ित मां ने बुधवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि उसकी पुत्री प्रतिदिन अपने घर से समस्तीपुर मेहंदी लगाने का काम सीखने पार्लर जाया करती थी.
विगत 25 मार्च को भी वह काम पर गयी थी. परंतु वहां से वह वापस नहीं लौटी. खोजबीन में पता चला कि समस्तीपुर शहर स्थित एक दुकान में काम करने वाले नगर थाने के बहादुरपुर वार्ड संख्या 25 में किराये के मकान में रह रहे अमरजीत पासवान के पुत्र सूरज कुमार ने मथुरापुर घाट स्थित एक पार्लर के सामने से अपने सहयोगी बहादुरपुर मालगोदाम चौक के राजा व कालू के साथ उसका अपहरण कर लिया है. जब वह अपनी पुत्री की खोज में बहादुरपुर स्थित आरोपित के किराये के मकान में पहुंची तो आरोपी के पिता, मां, मामा व मामी ने उनके साथ गालीगलौज की. धमकी देकर भगा दिया.
थानाध्यक्ष प्रसुन्नजय कुमार ने बताया कि मामले को दर्ज कर लिया गया है. अनुसंधान के लिए ओपी पुलिस को सौंपा गया है. ओपी अध्यक्ष चन्द्रकिशोर टुडू ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है. वैसे लड़की की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.