तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
समस्तीपुर : आगामी 6-7 अप्रैल के बीच हल्की वर्षा हो सकती है. वर्षा होने की स्थिति में हवा की गति थोड़ी अधिक रह सकती है. यह आकलन है डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग का. नोडल पदाधिकारी डा. ए. सत्तार का कहना है कि आगामी 10 अप्रैल तक के लिए जारी पूर्वानुमान […]
समस्तीपुर : आगामी 6-7 अप्रैल के बीच हल्की वर्षा हो सकती है. वर्षा होने की स्थिति में हवा की गति थोड़ी अधिक रह सकती है. यह आकलन है डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग का. नोडल पदाधिकारी डा. ए. सत्तार का कहना है कि आगामी 10 अप्रैल तक के लिए जारी पूर्वानुमान में पता चला है कि उत्तर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम बादल देखें जा सकते हैं.
इसके प्रभाव से उत्तर बिहार के तराई व मैदानी भागों में 6 से 7 अप्रैल के आसपास हल्की वर्षा की संभावना बन रही है. इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इस अवधि में औसतन 8 से 10 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है. मौसम के मिजाज को भांपते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने गेहूं की तैयार फसलों की कटनी व दौनी में सावधानी बरतने का सुझाव दिया है. आम में मटर के दाने के बराबर फल में इमिडाक्लोरप्रीड 17.8 एसएल 1 मिली लीटर दवा प्रति 2 लीटर पानी में और हैक्साकोनाजोल 1 ग्राम 2 लीटर पानी या डाइनोकैप 46 ईसी 1 मिली दवा प्रति 1 लीटर पानी में घोलकर छिड़कने से मधुवा एवं चूर्णिल आसिता की उग्रता में कमी आती है.
प्लेनोफिक्स 1 मिली प्रति 3 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करने से फल के गिरने में कमी आती है. कृषि वैज्ञानिकों ने ओल की रोपाई के लिए मौसम को अनुकूल बताया है. बताते चलें कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे है. इसी तरह न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. यह सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा.