जंक्शन के मुख्य द्वार के पास फल विक्रेताओं को पुलिस ने खदेड़ा
Advertisement
बिहार संपर्क क्रांति के एसएलआर में छापेमारी
जंक्शन के मुख्य द्वार के पास फल विक्रेताओं को पुलिस ने खदेड़ा समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर शनिवार को आरपीएफ की टीम ने नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एसएलआर बोगी में छापा मारा. इस दौरान आरपीएफ के आधा दर्जन से अधिक कर्मी उक्त ट्रेन को समस्तीपुर पहुंचने पर […]
समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर शनिवार को आरपीएफ की टीम ने नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एसएलआर बोगी में छापा मारा. इस दौरान आरपीएफ के आधा दर्जन से अधिक कर्मी उक्त ट्रेन को समस्तीपुर पहुंचने पर घेर लिया. इसके बाद आरपीएफ के पोस्ट कमांडर मो. आलम अंसारी के नेतृत्व में एसएलआर की सील खोली गयी.
जिसके बाद बुक किये गये हर एक समान की जांच टीम ने की. इस बाबत मो. अंसारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह छापेमारी की गयी. इसमें विशेषकर नकद नोट, शराब, हथियार, गोली आदि की खोजबीन की गयी. इसके अलावा वैशाली एक्सप्रेस के एसएलआर बोगी की भी जांच की गयी. इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक समान पुलिस को हाथ नहीं लगा. जिसके बाद फिर से बोगी को सील करके दरभंगा के लिये रवाना कर दिया गया. मौके पर चंदन कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
वेंडरों को खदेड़ा: इधर जंक्शन व प्लेटफार्म परिसर में अवैध वेंडरिंग पर लगाम लगाने के लिये समस्तीपुर जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में बेच रहे फल विक्रेताओं को भी आरपीएफ ने खदेड़ डाला. इस बीच कुछ महिला विक्रेताओं से पुलिस कर्मियों की तू-तू मैं-मैं भी हुई. दो वेंडरों को पुलिस ने पकड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement