समस्तीपुर : राजकीय मेले में ट्रक का स्टीयरिंग फेल, मुजफ्फरपुर की दो महिलाओं मौत, कई घायल, आगजनी
समस्तीपुर : जिले के इंद्रवारा के ‘केवल स्थान’ राजकीय मेले में ट्रक के नीचे दबने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. घटना के बाद उग्र हुए लोगों ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया. उग्र लोगों ने ट्रक को फूंक डाला. साथ ही सीओ और पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जाता है कि […]
समस्तीपुर : जिले के इंद्रवारा के ‘केवल स्थान’ राजकीय मेले में ट्रक के नीचे दबने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. घटना के बाद उग्र हुए लोगों ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया. उग्र लोगों ने ट्रक को फूंक डाला. साथ ही सीओ और पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जाता है कि लोगों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई भी की है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के हलई ओपी क्षेत्र के इंद्रवारा के राजकीय मेले केवल स्थान में शुक्रवार की रात को एक ट्रक की चपेट में आने दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, स्थानीय लोग चार लोगों के मारे जाने की बात बता रहे हैं, जबकि पुलिस दो लोगों के मरने की बात स्वीकार कर रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस के तमाम उपायों को धता बताते हुए एक ट्रक मंदिर के नजदीक सामुदायिक भवन के पास पहुंच गया. जगह कम होने के कारण घुमाने के दौरान उसका स्टेयरिंग फेल हो गया और उसकी चपेट में आने से मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र के कुर्माबन्न निवासी 22 वर्षीया शैल देवी और कांटी मधुबन मुजफ्फरपुर के टुनटुन सहनी की 24 वर्षीया पत्नी रीना देवी की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, कई अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है.
घटना के बाद मेले में जुटे लोग आक्रोशित हो गये और ट्रक को आग के हवाले कर दिया. साथ ही हलई ओपी की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में पांच बाइक को भी जला दिया गया. घटना के बाद निशाने पर रहे पुलिसकर्मी एएसआई अवधेश यादव, होमगार्ड मनोज सिंह समेत कई पुलिसकर्मियों की पिटाई लोगों ने कर दी. प्रशासन पर नाकामी का आरोप लोग लगा रहे थे. काफी देर तक शव लेकर लोग प्रदर्शन करते रहे. बाद में समझाने-बुझाने के बाद ओपी अध्यक्ष संदीप पाल ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इस दौरान मोरवा सीओ भोगेंद्र यादव की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया. किसी तरह भाग कर सीओ ने अपनी जान बचायी. वहीं, सीओ का गार्ड लोगों के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. घटना के बाद मेले में अफरातफरी का माहौल है.