समस्तीपुर : केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार नहीं दिया : उपेंद्र कुशवाहा
विद्यापतिनगर (समस्तीपुर) : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है. कॉलेजों में छात्रों को उचित शिक्षा नहीं मिल रही है. शिक्षकों की कमी है. लैब के अभाव में छात्र तकनीकी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते हैं. केंद्र सरकार ने रोजगार नहीं दिया. महिलाओं […]
विद्यापतिनगर (समस्तीपुर) : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है. कॉलेजों में छात्रों को उचित शिक्षा नहीं मिल रही है. शिक्षकों की कमी है. लैब के अभाव में छात्र तकनीकी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते हैं.
केंद्र सरकार ने रोजगार नहीं दिया. महिलाओं की सुरक्षा में केंद्र व राज्य सरकारें अक्षम साबित हो गयीं. केंद्र सरकार ने अपने किये गये वादों को पूरा नहीं किया, जिसके कारण हम अलग हो गये. उन्होंने कहा कि लालू को दरकिनार कर बिहार के विकास की गाथा नहीं लिखी जा सकती. बिहार की सामाजिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में लालू प्रसाद ने अहम योगदान दिया है. वे गरीबों की आवाज हैं.