हादसे में वाहन से कुचल कर महिला की मौत
दलसिंहसराय : एनएच 28 के थाना क्षेत्र के बसढिया बैगन चौक के पास बीते रविवार के देर रात अज्ञात वाहन से कुचल कर एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं कई वाहनों के रात में उसके ऊपर से कुचलने से महिला की लाश क्षत-विक्षत अवस्था में पुलिस को मिली. सूचना पर थानाध्यक्ष […]
दलसिंहसराय : एनएच 28 के थाना क्षेत्र के बसढिया बैगन चौक के पास बीते रविवार के देर रात अज्ञात वाहन से कुचल कर एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं कई वाहनों के रात में उसके ऊपर से कुचलने से महिला की लाश क्षत-विक्षत अवस्था में पुलिस को मिली.
सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने महिला की क्षत-विक्षत लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का शव क्षत-विक्षत हो जाने से तत्काल उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस महिला की पहचान के लिए प्रयास कर रही है.
इधर, स्थानीय लोगों का बताना है कि रात के वक्त समस्तीपुर की ओर से आ रही किसी ट्रक या अन्य अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की कुचल कर मौत हो गयी. घटना के बाद खुद को सुरक्षित करने के उद्देश्य से चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. रात होने के कारण पुलिस को जानकारी नहीं मिली. इस बीच एनएच से गुजर रही अन्य गाड़ियां भी उसे रौंदती चली गयी होगी. जिसके कारण पहचान में परेशानी हो रही है.