समस्तीपुर में 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर रोड़ेबाजी, फायरिंग
– मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में मंगलवार की अहले सुबह हुई घटना– गांव के समीप ही भमरुपुर कब्रिस्तान में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम– सड़क जाम कर रोड़ेबाजी कर रहे उपद्रवियों पर पुलिस ने दागे आंसु गैस के गोले– मोहनपुर में तनाव का माहौल, छावनी बना गांव, डीएम व एसपी कर रहे कैंप […]
– मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में मंगलवार की अहले सुबह हुई घटना
– गांव के समीप ही भमरुपुर कब्रिस्तान में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
– सड़क जाम कर रोड़ेबाजी कर रहे उपद्रवियों पर पुलिस ने दागे आंसु गैस के गोले
– मोहनपुर में तनाव का माहौल, छावनी बना गांव, डीएम व एसपी कर रहे कैंप
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में मंगलवार की अहले सुबह अपराधियों ने 10वीं के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मोहनपुर निवासी महेश राय के 16 वर्षीय पुत्र आर्यन राय उर्फ मिंटू के रूप में की गयी है. छात्र का शव गांव के समीप ही भमरूपुर कब्रिस्तान में एक कब्र के समीप मिला है. शव मिलने के कुछ ही मिनटों में घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गयी. हजारों की संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गये.
जिस कब्र के समीप मिंटू की हत्या की गयी है उसके परिजनों से मिंटू के परिवार वालों का पूर्व से विवाद चल रहा है. जिस कारण मिंटू के परिजनों ने सोची समझी साजिश के तहत घटना को अंजाम देने की आशंका व्यक्त की. इसके बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. काफी संख्या में लोग आरोपित के घर पर टूट पड़े. दोनों तरफ से रोड़ेबाजी शुरू हो गयी.
बताया जाता है कि आरोपित पक्ष ने अपनी सुरक्षा में फायरिंग भी की. लेकिन, मौके पर मौजूद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए आरोपी के घर के समीप से पीड़ित पक्ष के लोगों को खदेड़ दिया. इससे आक्रोशित हो हुए लोग मोहनपुर के समीप समस्तीपुर-पटना पथ को जाम कर दिया. सड़क पर आगजनी कर युवकों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसी बीच एक बार फिर से युवकों का हुजूम आरोपित के घर पर हमला कर दिया. भीड़ ने इस दौरान जमकर बवाल काटा.
मुफस्सिल पुलिस की एक गाड़ी के शीशे तोड़ दिये. सड़क किनारे एवं घरों के दरवाजे पर रखी खर-पतवार में आग लगा दी. कई घरों में तोड़फोड़ की गयी. आरोपी के घर के समीप खड़ी एक बाइक में तोड़फोड़ की. मामला बिगड़ता हुआ देखकर पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी. जब इससे भी भीड़ काबू में नहीं आया तो फायरिंग की. जिसके बाद भीड़ सड़क पर वापस लौट आयी.
इस बीच घटनास्थल पर डीएम दिवेश सेहरा एवं एसपी हरप्रीत कौर के नेतृत्व में आधा दर्जन थानों की पुलिस पहुंच गयी. पुलिस के कड़े तेवर को देखकर भीड़ में शामिल असमाजिक तत्व गांव से निकल कर समस्तीपुर-पटना मुख्यपथ पर पहुंच गये. इसके बाद भीड़ ने एक बार फिर पीड़ित पक्ष के घर के समीप सड़क जाम कर दिया. भीड़ में शामिल उपद्रवी ईंट-पत्थर, लाठी-डंडा व पेट्रोल बम से लैस थे.
पुलिस ने जब उन्हें हटाने का प्रयास किया तो उपद्रवियों ने ईंट-पत्थरों से पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें रंजीत कुमार नामक एक सिपाही, एक मीडियाकर्मी एवं मधु देवी नाम की स्थानीय महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गयी. जख्मी सिपाही एवं महिला को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य एवं एएसआई परशुराम सिंह के भी चोटिल होने की बात कही जा रही है.
भीड़ को तितरबितर करने के लिए पुलिस ने आंसु गैस के कई गोले दागे़ इसके बाद उपद्रवी पेट्रोल बम फोड़ते हुए भाग खड़े हुए. समाचार लिखे जाने तक गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई थी. घटनास्थल पर डीएम व एसपी सहित कई वरीय अधिकारी कैंप कर रहे हैं.
उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई : डीएम
हत्या के बाद कुछ अफवाह को लेकर तनाव की स्थिति बनी थी लेकिन अब कंट्रोल में है. दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. भीड़ में शामिल होकर कुछ असामाजिक तत्वों ने घटना की आड़ में उपद्रव करने का प्रयास किया था. उनकी पहचान करायी जा रही है. उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. सामुदायिक विद्वेष की कोई बात नहीं है. पब्लिक से अपील है कि वे आपसी सौहार्द को बनाये रखें. अफवाह न फैलाएं और न ही अफवाह पर विश्वास करें. (दिवेश सेहरा, डीएम, समस्तीपुर)