चोरी के मोबाइल के साथ युवक को जीआरपी ने उठाया
समस्तीपुर : समस्तीपुर जीआरपी पुलिस ने बुधवार की देर रात वैशाली के एक युवक को उसके घर से धर दबोचा. युवक की पहचान वैशाली जिले के गरौल थाना के समरस्तपुर के झीत्काहीं के कपिलदेव राय के पुत्र अमिताभ बच्चन के रुप में की गयी है. उक्त युवक की जीआरपी पुलिस को कांड संख्या 40/19 में […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर जीआरपी पुलिस ने बुधवार की देर रात वैशाली के एक युवक को उसके घर से धर दबोचा. युवक की पहचान वैशाली जिले के गरौल थाना के समरस्तपुर के झीत्काहीं के कपिलदेव राय के पुत्र अमिताभ बच्चन के रुप में की गयी है. उक्त युवक की जीआरपी पुलिस को कांड संख्या 40/19 में तलाशी थी.
बताते चलें कि उक्त युवक ने विगत फरवरी माह के 22 तारीख को समस्तीपुर जंक्शन पर चलती ट्रेन से एक यात्री का सैमसंग मोबाइल छीनकर कूद गया था. इसके बाद उक्त यात्री ने जीआरपी पोस्ट पर मामला दर्ज कराया था. इसके बाद अनुसंधान की जवाबदेही एसआइ विनोद कुमार सिंह को सौंपी गयी. जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू हुयी.
वहीं मोबाइल को सर्विलेंस पर रखा गया. इसके बाद दो दिनों पहले जैसे ही युवक ने मोबाइल में अपना सीम डाला वैसे ही सर्विलेंस के माध्यम से युवक को जीआरपी पुलिस ने पकड़ लिया. गुरुवार को पूछताछ के बाद युवक को पुलिस ने हिरासत में लेते हुये जेल भेज दिया.