आर्यन हत्याकांड: घटनास्थल से पिस्टल िमलने से बढ़ा सस्पेंस
समस्तीपुर : आर्यन हत्याकांड में मुफस्सिल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है़ थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य एवं कांड के अनुसंधानक संजय कुमार ने घटनास्थल के समीप झाड़ी से नौ एमएम का एक पिस्टल व खोखा बरामद कर लिया है. कयास लगाया जा रहा है कि इसी पिस्टल से घटना को अंजाम दिया गया है. […]
समस्तीपुर : आर्यन हत्याकांड में मुफस्सिल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है़ थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य एवं कांड के अनुसंधानक संजय कुमार ने घटनास्थल के समीप झाड़ी से नौ एमएम का एक पिस्टल व खोखा बरामद कर लिया है. कयास लगाया जा रहा है कि इसी पिस्टल से घटना को अंजाम दिया गया है.
हालांकि घटनास्थल से मिली पिस्टल ने एक नया सवाल खड़ा कर सस्पेंस को और गहरा कर दिया है़ वहीं, घटना के दूसरे दिन मृतक के पिता महेश राय ने भी पुलिस को आवेदन देकर आत्महत्या की आशंका जतायी है. जिस कारण इस घटना में पुलिस को दो दिशाओं में अनुसंधान शुरू करना पड़ गया है.
पुलिस ने अब हत्या के साथ-साथ आत्महत्या पर भी अनुसंधान शुरू कर दिया है. गुरुवार को सदर डीएसपी प्रितिश कुमार ने मुफस्सिल थाना पर मीडियाकर्मियों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि घटना के मात्र 24 घंटे के अंदर घटनास्थल के समीप से खोखा और पिस्टल बरामद कर लिया जाना पुलिस के लिए बड़ी बात है.
वैसे तो विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाने एवं घटनास्थल पर भीड़ के द्वारा शव के साथ छेड़छाड़ किये जाने से अनुसंधान पर असर पड़ा है. वेसै मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है़ रिपोर्ट मिलने पर अन्य तकनीकी साक्ष्य मिलने की संभावना है. जिसकी मदद से पुलिस इस मामले से पर्दा उठा सकती है़ फिलहाल आत्महत्या और हत्या दोनों ही बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है़
ऐसे सामने आयी पिस्टल की बात: घटना के दूसरे दिन स्थिति सामान्य होने पर मृतक के पिता ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसका पुत्र एक लड़की से प्यार करता था. उस लड़की की मौत के बाद वह मानसिक रूप से विचलित हो गया था. मंगलवार को उसका शव मिला. पहले तो हत्या ही लग रहा था लेकिन बाद में पता चला की उसने आत्महत्या कर ली है़ महेश राय ने पुलिस को यह भी बताया कि मेरा बड़ा पुत्र करण कुमार एवं रंधीर ने घटनास्थल पर शव के पास एक पिस्टल भी देखा था.
लेकिन भीड़ जुटने के बाद वह पिस्टल शव के पास से किसी के द्वारा हटा दिया गया. पुत्र करण से इसकी जानकारी मिलने के बाद उसने पुलिस को पिस्टल रहने की जानकारी दी़ इसके बाद उनके आदेश पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम एवं कांड के अनुसंधानक ने घटनास्थल के समीप से खोखा एवं झाड़ी से पिस्टल बरामद कर लिया.