वारिसनगर के नर्सरी मैदान व मोहनपुर के जीएमआरडी काॅलेज परिसर में की चुनावी सभा
वारिसनगर/मोहिउद्दीननगर : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि देश के 81 करोड़ गरीब जनता को दो रुपये किलो गेहूं व तीन रुपये चावल हमारी सरकार दे रही है. राहुल जी धारा 370 का विरोध कर क्या दिखाना चाहते हैं. जननायक कर्पूरी ठाकुर का सपना था कि देश का प्रधानमंत्री कोई अति पिछड़ा वर्ग का हो़ उसी सपने को साकार करने व सामाजिक न्याय को पुख्ता आधार देने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुटे हैं.
वारिसनगर के नर्सरी मैदान व जीएमआरडी काॅलेज, मोहनपुर के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मंगलवार को श्री पासवान ने कहा कि आज लालू अपने कर्मों की सजा जेल में काट रहे हैं. श्री पासवान ने केंद्र में फिर से मोदी सरकार बनने के लिए समस्तीपुर के सांसद सह एनडीए उम्मीदवार रामचंद्र पासवान व उजियारपुर के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद राय को जिताने की अपील की.
केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर, बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव, सम्राट चौधरी, विधायक अशोक कुमार मुन्ना, डॉ.शाहनवाज अहमद कैफ़ी, नीलम सिन्हा, जीवछ महतो व मोहनपुर में पूर्व मंत्री नागमणि, एमएलसी राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी, जिला परिषद् उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, चन्द्रकांत चौधरी, राजेश कुमार सिंह, सत्येन्द्र नारायण सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया.