चोरी की बाइक के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

रातभर छापेमारी करने पर पुलिस को मिली सफलता खानपुर के वावनघाट से दो गिरफ्तार वैशाली जिला के बलिगांव थाने से भी हुई गिरफ्तारी वारिसनगर : वारिसनगर पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की तीन बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक तीनों अपराधी 18 से 22 वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 1:11 AM

रातभर छापेमारी करने पर पुलिस को मिली सफलता

खानपुर के वावनघाट से दो गिरफ्तार
वैशाली जिला के बलिगांव थाने से भी हुई गिरफ्तारी
वारिसनगर : वारिसनगर पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की तीन बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक तीनों अपराधी 18 से 22 वर्ष के हैं. थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात खानपुर थाना के वावनघाट गांव में एएसआई पंकज कुमार सिंह को पुलिस बल के साथ छापामारी के लिए भेजा गया था.
स्थानीय पुलिस के सहयोग से गांव के मिथिलेश चौधरी के यहां छापेमारी की गयी. इसमें गौतम चौधरी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस के समक्ष कई राज उगले. जिसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही के आधार पर गांव के ही सुरेश सहनी के पुत्र राजीव कुमार को गिरफ्तार किया. जिसके घर से गत चार अप्रैल को हांसा गांव से चोरी हुई रोहित राज सिंह की बाइक बरामद की गयी.
वहीं इन दोनों की निशानदेही पर बुधवार की अहले सुबह वैशाली जिले के बलिगांव थाना अंतर्गत बलिगांव गांव के दिनेश सहनी के घर स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी की गयी. जहां से दिनेश के पुत्र अजित कुमार की निशानदेही पर घर के बगल से एक बाइक बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों गिरफ्तार अपराधियों ने सभी बाइक चोरी करने की बात कबूल की है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद सभी बाइकों को संबंधित थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version