profilePicture

विभूतिपुर में एक ही परिवार के चार झुलसे, सास-बहू की मौत

समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पंडित टोल टभका में बुधवार की रात आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गये. इसमें सास केशा देवी (60) एवं बहू हिना देवी (30) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से जख्मी केशा देवी के पति किशुन पासवान (60) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2019 1:40 AM

समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पंडित टोल टभका में बुधवार की रात आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गये. इसमें सास केशा देवी (60) एवं बहू हिना देवी (30) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से जख्मी केशा देवी के पति किशुन पासवान (60) और हिना देवी के पति अवधेश पासवान(35) को चिंताजनक स्थिति में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

घटना की सूचना पर पहुंचे हिना देवी के पिता दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पांड निवासी बैजनाथ पासवान एवं उसकी मां बिंता देवी के अनुसार बुधवार की रात करीब नौ बजे उन्हें घटना की सूचना मिली. बताया गया कि खाना बनाने के दौरान हिना जल गयी है. उसे बचाने के दौरान दामाद अवधेश एवं समधी किशुन पासवान व समधिन केशा देवी भी गंभीर रूप से झुलस गयी हैं. सभी को इलाज कराने के लिए दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया था. वहां गंभीर स्थिति को देखकर सभी को सदर अस्पताल भेजा गया.

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हिना की मौत हो गयी. परिजन हिना की लाश लेकर सदर अस्पताल से बिना पुलिसको सूचना दिये निकल गये़ उधर, रेफर किये जाने के बाद इलाज के लिए ले लाये जाने के दौरान केशा देवी ने भी दम तोड़ दिया. फिलहाल घटना के कारणों को लेकर सही जानकारी सामने नहीं आयी है. बहू हिना के शरीर से केरोसिन की गंध आने के कारण गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है़ं विभूतिपुर थानाध्यक्ष कृष्णचंद्र भारती ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. गुरुवार की दोपहर पुलिस ने मृत महिलाओं का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version