समस्तीपुर : समस्तीपुर कॉलेज मैदान में शुक्रवार को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता की अदालत में तारीख नहीं पड़ती है, सीधे फैसला होता है. यह अब तक का सबसे महत्चपूर्ण चुनाव है़ यह पार्टी, व्यक्ति और महागठबंधन का चुनाव नहीं हैु. देश और आरक्षण बचाने का, लालू जी को बचाने का चुनाव है. इस चुनाव से लालू जी को दूर रखा गया है़ उन्हें रांची में बंद करके रखा गया है. बीमार पिता ने उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे चाचा 420 हैं. देश की आजादी में बीजेपी और आरएसएस की कोई भूमिका नहीं है. कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने का काम किया है़
राहुल गांधी को बताया देश का अगला प्रधानमंत्री
लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के साथ पहली बार मंच साझा कर रहे तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बताया. राहुल गांधी की तारीफ करते हुए तेजस्वी ने कहा कि देश को आज राहुल गांधी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए, क्योंकि राहुल गांधी जो कहते हैं, वह करते हैं. उन्होंने कांग्रेस की ‘न्याय योजना’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना देश बदलनेवाला है. इससे हर गरीब को पैसे मिलेंगे.