22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोपहर में 41 डिग्री सेल्सियस पार किया जिले का तापमान

तापमान में होता रहा परिवर्तन समस्तीपुर : शनिवार की दोपहर में सिर्फ दो घंटा तक तापमान स्थित रहा. अन्यथा पूरे दिन मौसम में उतार-चढाव महसूस हुआ. दोपहर में एक बजे पारा 40 डिग्री सेल्सियस था. लेकिन, दो और तीन बजे तक यह 41 डिग्री पर स्थिर रहा. हालांकि शाम के वक्त भी कोई खास परिवर्तन […]

तापमान में होता रहा परिवर्तन

समस्तीपुर : शनिवार की दोपहर में सिर्फ दो घंटा तक तापमान स्थित रहा. अन्यथा पूरे दिन मौसम में उतार-चढाव महसूस हुआ. दोपहर में एक बजे पारा 40 डिग्री सेल्सियस था. लेकिन, दो और तीन बजे तक यह 41 डिग्री पर स्थिर रहा. हालांकि शाम के वक्त भी कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ. शाम चार बजे 40 और पांच बजे 30 डिग्री तक लुढककर पहुंचा. लेकिन, शाम छह बजे पारा खिसककर 38 डिग्री पर आ गया. घर की दीवारे गुरु वार को भट्ठी की तरह तप रही थी. मौसम ऐसा था मानो खौल रहा हो.
सुबह से ही उमस व पसीना से निढाल लोगों के सामने बचाव के कोई उपाय नहीं सूझ रहे थे. प्रतिकूल हुई हवा के बीच 41 तापमान से घर की छत और दीवार तपने लगी. भीतर तपन की आंच तो बाहर चमड़ी जला देनेवाली धूप से जनमानस व्याकुल नजर आया. आंच की ताप का प्रभाव यह था कि वाहन में बैठे यात्री गर्मी के प्रभाव से उबले नजर आए. सबके लिए परेशानी का कारण बन चुके मौसम का कहर कम होता नहीं दिख रहा था.
पसीने से तरबतर हुए बदन के बीच दिनचर्या के कार्यों में लगे लोगों के लिए भी गरम हवा असहनीय साबित हो रही थी. ऐसे मौसम में पशु-पक्षी अकुलाते दिखे तो जनजीवन अस्त-व्यस्त सा लग रहा था. सुबह 9 बजते-बजते बदन जलाने वाली हवा से लोग बुरी तरह बेहाल रहे. हालांकि दोपहर में आमजन सड़कों पर कम दिखे. सिर पर सूर्य की किरणों पहुंचते-पहुंचते ऐसा महसूस होने लगा मानों आमजनों का चेहरा झुलस जा रहा है. आग उगलते आसमान और पसीने से तर-बतर शरीर के बीच लोग बेचैनी में बाहर-भीतर टहलते नजर आए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें