ePaper

डीआरएम ने जंक्शन की गंदगी देख कर लगायी फटकार

28 Apr, 2019 1:55 am
विज्ञापन
डीआरएम ने जंक्शन की गंदगी देख कर लगायी फटकार

पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पहुंचे समस्तीपुर जंक्शन समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर साफ सफाई की खराब व्यवस्था को देखकर मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने अधिकारियों की जमकर फटकार लगायी. श्री माहेश्वरी शनिवार की दोपहर समस्तीपुर जंक्शन में औचक निरीक्षण को पहुंचे थे. इस दौरान सबसे पहले पूछताछ काउंटर पहुंचे. जहां […]

विज्ञापन

पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पहुंचे समस्तीपुर जंक्शन

समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर साफ सफाई की खराब व्यवस्था को देखकर मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने अधिकारियों की जमकर फटकार लगायी. श्री माहेश्वरी शनिवार की दोपहर समस्तीपुर जंक्शन में औचक निरीक्षण को पहुंचे थे. इस दौरान सबसे पहले पूछताछ काउंटर पहुंचे. जहां यात्रियों के लिये लगे पंखे की खराब स्थिति को देखकर इसे जल्द दुरुस्त करने को कहा. इसके बाद स्टेशन परिसर में लगे रेलवे के इंजन को बेहतर ढंग से डिजाइन करने व इसके टाइल्स को बदलकर काला रंग का करने को कहा. रेलवे की धरोहर की खराब स्थिति को देखकर निराशा जतायी. प्लेटफार्म संख्या एक के पास पे एंड यूज शौचालय पहुंचे.
जहां सीएचआइ को बुलाकर साफ सफाई को ठीक करने व इसके लिये बोर्ड बनाकर इसकी जानकारी दर्ज करने को कहा. निरीक्षण के दौरान ही जब वह पश्चिमी क्षेत्र पहुंचे तो वहां पानी के पाइपलाइन से बहते हुये पानी को देखकर इसे ठीक करने को कहा. टूटे बाउंड्रीवाल को लेकर भी एसएस को इस बावत रिपोर्ट करने को कहा गया. इसके बाद सिक लाइन को बेहतर करने इस पर रखे कंडम बॉगियों को वहां से हटाने का आदेश दिया.
एसीएम नरेंद्र कुमार से पूराने ढंग से रखे कैश बॉक्स के संबंध में पूछताछ की गयी.मौके पर एडीआरएम संत राम मीणा, कमांडेंट अंशुमन त्रिपाठी, एसडीएमइ अमरेश कुमार, एसडीएमइ विद्युत प्रभात कुमार,एसडीएसटीइ अभिषेक कुमार, डीएमइ पावर चंद्रशेखर प्रसाद, एसडीएमइ कॉडिनेशन अनिल प्रकाश, डीएमइ मुख्यालय विनोद कुमार गुप्ता, एसीएम नरेंद्र कुमार ,फैजान अनवर,पप्पू जी,स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार, डीसीआइ अमरेंद्र कुमार लाल, आलम अंसारी आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar