कई बूथों पर शाम छह बजे तक कतार, कहीं पुनर्मतदान नहीं
समस्तीपुर : उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 60 प्रतिशत तथा समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में 61 प्रतिशत वोटिंग हुई है़ यह जानकारी प्रेस वार्ता में डीडीसी वरुण कुमार मिश्र ने दी़ उन्होंने बताया कि पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है. कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है़ कुछ जगहों […]
समस्तीपुर : उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 60 प्रतिशत तथा समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में 61 प्रतिशत वोटिंग हुई है़ यह जानकारी प्रेस वार्ता में डीडीसी वरुण कुमार मिश्र ने दी़ उन्होंने बताया कि पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है.
कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है़ कुछ जगहों पर शाम छह बजे के बाद भी मतदाता कतार में लगे थे और वोटिंग हो रही थी़ कल्याणपुर व मोहिउद्दीनगर विधानसभा क्षेत्र में कुछ जगहों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है़ हालांकि बहिष्कार वाले बूथों पर भी दो-चार वोट डाले गये हैं. सभी जगहों पर समय से वोटिंग शुरू हुई है.
कुछ बूथों पर ईवीएम व वीपीपैट की सेटिंग में हुई परेशानी से कुछ विलंब हुआ़ कुछ जगहों पर प्री पोल और पोस्ट पोल ईवीएम का रिप्लेसमेंट किया गया है़ इन जगहों पर समय से इस काम को करा लिया गया़ जिले में किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान की स्थिति नहीं है.
एसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्र में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में हुआ़ कहीं से मारपीट की घटना की सूचना नहीं है़ कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के मुक्तापुर में एक पार्टी की गाड़ी को जब्त किया गया तथा उसके चालक को गिरफ्तार किया गया है़ इसके अलावा जिले में कहीं से भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.