नौकरी के नाम पर ठगनेवाले को लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

समस्तीपुर : शहर के भोला टॉकिज चौक पर स्थित ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एक कर्मी को मंगलवार की दोपहर कुछ लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक वैशाली जिले के बेलसंडी गांव का गौतम कुमार सिंह बताया जाता है. उस पर कंपनी में नौकरी के नाम पर युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2019 1:30 AM

समस्तीपुर : शहर के भोला टॉकिज चौक पर स्थित ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एक कर्मी को मंगलवार की दोपहर कुछ लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक वैशाली जिले के बेलसंडी गांव का गौतम कुमार सिंह बताया जाता है. उस पर कंपनी में नौकरी के नाम पर युवक एवं युवतियों को झांसा देकर ठगने का आरोप है.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना को लेकर बताया जाता है कि पटना के गोपालपुर अब्दुल्लाहचक निवासी राजेश कुमार गुप्ता के पुत्र अमित कुमार से इस कंपनी के कर्मियों ने नौकरी का झांसा देकर 20 हजार रुपये ले लिया था.अमित को कंपनी के कर्मी घर वालों से बात तक नहीं करने दे रहे थे.

जिस वजह से उसके परिजनों को शंका हुआ, तो वे समस्तीपुर पहुंच गये़ मंगलवार को उसके परिजन उक्त कंपनी के कार्यालय में पहुंच कर जमकर हो-हल्ला किया़. मामला बिगड़ते देख कंपनी के कर्मी गौतम कुमार सिंह ने अमित के परिजनों को रुपये लौटा दिया़ इसके बाद अमित के परिजन पटना के अन्य युवकों का पैसा भी लौटाने की मांग करने लगे. पैसा लौटाने में आनाकानी करने पर लोगों ने उक्त कर्मी को पकड़ लिया और नगर थाने पर लाकर पुलिस के हवाले कर दिया.