22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंक्शन पर कविगुरु एक्सप्रेस की चपेट में आया युवक, मौत

प्लेटफाॅर्म सात पर उतरते वक्त कट गया था पांव व हाथ की अंगुली समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर शुक्रवार की दोपहर कविगुरु एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान दरोगा साह के रुप में की गयी है. वह असम से अपने घर वैशाली जिला के महुआ थाना अंतर्गत […]

प्लेटफाॅर्म सात पर उतरते वक्त कट गया था पांव व हाथ की अंगुली

समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर शुक्रवार की दोपहर कविगुरु एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान दरोगा साह के रुप में की गयी है. वह असम से अपने घर वैशाली जिला के महुआ थाना अंतर्गत कुरसाहा चौक जा रहा था. इसी क्रम में समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या सात पर ट्रेन से उतरते वक्त पैर फिसल जाने के कारण ट्रेन की चपेट में आ गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते वह गिर गया.
जिसमें उसके दायें पैर व हाथ की अनामिका अंगुली कट गयी. उसके साथ आने वाले साथियों ने उसे किसी तरह खींचकर बाहर निकाला. इसके बाद कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद जीआरपी ने पहुंचकर घायल युवक को रेल अस्पताल भेजा. जहां उसने दिन के 2.45 बजे दम तोड़ दिया. उसकी मौत की पुष्टि रेल अस्पताल की ओर से की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह अपने साथियों के साथ घर वापस आ रहा था.
इस दौरान कविगुरु एक्सप्रेस से वह उतरने लगा. इस बीच ट्रेन खुल गयी. उसके साथ एक और साथी का हाथ भी फिसल गया. जिसे अन्य युवकों ने खींच लिया. मगर, दरोगाकी किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया. वह ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया.
देर से पहुंचा रेल एंबुलेंस
इधर, उसके साथी दरोगा की मदद के लिए रेल एंबुलेंस की जल्द से जल्द मांग कर रहे थे. हालांकि रेल प्रशासन को एंबुलेंस उपलब्ध कराने में 15 से 20 मिनट की देरी हो गयी. इस बीच साथियों ने उसके परिवारवालों को घटना की सूचना दूरभाष पर दी. साथ ही निजी एंबुलेंस मंगाने का प्रयास भी करने लगे. इस बीच एक डाक्टर व नर्स की टीम के साथ रेल एंबुलेंस स्टेशन पहुंची. जिसके बाद घायल यात्री को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी जा सकी. हालांकि उसकी जान नहीं बच सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें