ताड़छेबिया से काट कर भतीजे को मार डाला

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुरतपुर छतौना गांव में रविवार की देर रात आपसी रंजिश को लेकर दो पट्टीदारों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस घटना में बीच-बचाव करने पहुंचे दो भतीजों पर एक पक्ष के लोगों ने ताड़छेबिया से हमला कर दिया. इसमें रमेश महतो के 25 वर्षीय पुत्र अनिल महतो की घटनास्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 3:24 AM

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुरतपुर छतौना गांव में रविवार की देर रात आपसी रंजिश को लेकर दो पट्टीदारों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस घटना में बीच-बचाव करने पहुंचे दो भतीजों पर एक पक्ष के लोगों ने ताड़छेबिया से हमला कर दिया. इसमें रमेश महतो के 25 वर्षीय पुत्र अनिल महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं रमेश का दूसरा पुत्र शंभु कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.

इस हिंसक झड़प में दोनों पक्ष के पांच अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं. जिसमें एक पक्ष से सुरेश महतो एवं उसके पुत्र राजू कुमार एवं दूसरे पक्ष के सुरेंद्र महतो के पुत्र चंदन कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरेंद्र महतो एवं उसका एक पुत्र कुंदन महतो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है.
घटना को लेकर मृतक अनिल के जख्मी भाई शंभु का कहना था कि उसके चाचा सुरेश महतो एवं सुरेंद्र महतो में भूमि विवाद एवं पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा है. रविवार की रात करीब 11 बजे उसके चाचा सुरेंद्र महतो एवं सुरेश महतो में झगड़ा हो रहा था़ इसी दौरान सुरेंद्र महतो एवं उसके पुत्र चंदन व कुंदन ने सुरेश महतो पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
चाचा के चिल्लाने की आवाज पर उसका बड़ा भाई अनिल घर से निकल कर दरबाजे पर पहुंचा और सुरेंद्र को धकेल कर अपने दरबाजे से अलग कर दिया़ इसके बाद सुरेंद्र घर से हंसुली (तरछेबिया) लेकर पहुंचा और अनिल पर हमला कर दिया.
तरछेबिया का बार सीधा अनिल के छाती पर लगा और वह वहीं गिर गया. अनिल को लहूलुहान देख कर उसकी बहन घर में उसे (शंभु को) आकर घटना की सूचना दी. जब शंभु अपने भाई को बचाने पहुंचा, तो आरोपियों ने उस पर भी तरछेबिया चलाकर उसे भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इसके बाद आरोपित फरार हो गये़ बाद में परिजनों ने ग्रामीणों की मदद सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया
इधर, घटना को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने कहा कि एक पक्ष के सुरेश महतो एवं दूसरे पक्ष के चंदन महतो को हिरासत में लेकर घटना की छानबीन की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष का बयान दर्ज नहीं किया जा सका था़

Next Article

Exit mobile version