गरीब रथ एक्सप्रेस से 10 पेटी नकली पानी भी किया गया बरामद
Advertisement
बिहार संपर्क क्रांति में बगैर यूनिफाॅर्म के पेंट्रीकार कर्मी
गरीब रथ एक्सप्रेस से 10 पेटी नकली पानी भी किया गया बरामद समस्तीपुर : समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रीकार की जांच सोमवार को आइआरसीटीसी की टीम ने की. समस्तीपुर स्टेशन से जैसे ही ट्रेन रवाना हुयी वैसे ही आइआरसीटीसी के स्थानिय प्रबंधक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रीकार की जांच सोमवार को आइआरसीटीसी की टीम ने की. समस्तीपुर स्टेशन से जैसे ही ट्रेन रवाना हुयी वैसे ही आइआरसीटीसी के स्थानिय प्रबंधक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू कर दी. इस बीच पेंट्रीकार में बगैर यूनिफाॅर्म के कर्मचारियों को देखकर संचालकों को फटकार लगायी गयी.
साथ ही पेंट्रीकार संचालक को बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था मुहैया कराने का भी आदेश दिया गया. सदस्यों ने इसके बाद यात्रियों को उपलब्ध करायी जाने वाली खान पान व्यवस्था को भी देखा. पीओएस से बिल भुगतान की प्रक्रिया की भी जांच की गयी. इस बाबत श्री कुमार ने बताया कि शेष चीजें संतोषप्रद पायी गयी है.
इस बीच रेलनीर की आपूर्ति के लिये बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को 100 पेटी प्रत्येक ट्रेन के लिये कोटा का भी निर्धारण कर दिया गया है.
गरीब रथ में निकला गुणवत्ताहीन पानी: आइआरसीटीसी की टीम ने गरीब रथ एक्सप्रेस के पेंट्रीकार की भी जांच की. इसमें करीब 10 पेटी गुणवत्ताहीन पानी को बरामद किया गया. जिसे टीम ने समस्तीपुर जंक्शन पर सीज कर लिया. इसके बाद इन पानी को विनष्टिकरण की प्रक्रिया की भी शुरुआत कर दी गयी. पेंट्रीकार में बेहतर साफ सफाई व कर्मचारियों को यूनिफाॅर्म में रहने की हिदायत भी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement