23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसनपुर से दरभंगा, जयनगर व सहरसा की दूरी होगी कम

हसनपुर-सकरी के बीच 10 छोटेव बड़े स्टेशनों का होगा निर्माण हसनपुर-बिथान रेल लाइन को जल्द शुरू करने के उद्देश्य से अधिकारियों ने लिया जायजा हसनपुर : हसनपुर-बिथान रेल लाइन को जल्द शुरू करने के उद्देश्य से वरिष्ठ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण उत्तर महेंद्रू घाट पटना ब्रजेश कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण उत्तर महेंद्रू घाट पटना शैलेश कुमार […]

हसनपुर-सकरी के बीच 10 छोटेव बड़े स्टेशनों का होगा निर्माण

हसनपुर-बिथान रेल लाइन को जल्द शुरू करने के उद्देश्य से अधिकारियों ने लिया जायजा

हसनपुर : हसनपुर-बिथान रेल लाइन को जल्द शुरू करने के उद्देश्य से वरिष्ठ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण उत्तर महेंद्रू घाट पटना ब्रजेश कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण उत्तर महेंद्रू घाट पटना शैलेश कुमार व सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनिल कुमार समस्तीपुर गुरुवार की दोपहर हसनपुर पहुंचे, हसनपुर में कुछ देर रुकने के बाद बिथान के प्रस्थान कर गए.

बताते चलें कि 79 किमी लंबे हसनपुर-सकरी रेललाइन का निर्माण 325 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. सकरी से हसनपुर रेलखंड पर निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से चल रहा है. इस रेलखंड का शिलान्यास 1974 में तत्कालीन रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र ने किया था.

उसके बाद रामविलास पासवान ने इसका शिलान्यास किया. लालू यादव के रेलमंत्री बनने के बाद इस रेलखंड का काम शुरु हुआ था. 79 किलोमीटर लंबे रेलखंड में सकरी से बिरौल और बिरौल से हरनगर तक रेल सेवा शुरू कर दी गई है. हरनगर से हसनपुर के बीच रेललाइन का कार्य चल रहा है.

हसनपुर से बिथान तक इस वर्ष के अंत तक रेल सेवा शुरू हो जाएगी. सकरी हसनपुर रेलखंड शुरू होने से जहाँ हसनपुर से दरभंगा और जयनगर की दूरी कम होगी. वहीं सहरसा की दूरी भी हसनपुर से घटेगी. रेलयात्री हसनपुर से बिरौल स्टेशन उतरकर सड़क मार्ग से सहरसा आ सकते है. सहरसा से कुसेश्वरस्थान के बीच रेल प्रस्तावित है. हसनपुर से सकरी के बीच हसनपुर,बिथान,कोराही, कुशेश्वरस्थान, हरनगर,बिरौल, नेली, बेनीपुर,जगदीशपुर,सकरी स्टेशन शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें