समस्तीपुर कटिहार सवारी गाड़ी जून तक हर रविवार को रद्द
समस्तीपुर : समस्तीपुर कटिहार रूट पर जाने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. एचएचएस कार्य के कारण 63304 समस्तीपुर कटिहार मेमू सवारी गाड़ी का परिचालन रविवार को रद्द रहेगा. मिली जानकारी के अनुसार मई के 12,19,26, जून के 2,9,16,23 व 30 तारीख को समस्तीपुर से कटिहार जाने वाली सवारी गाड़ी […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर कटिहार रूट पर जाने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. एचएचएस कार्य के कारण 63304 समस्तीपुर कटिहार मेमू सवारी गाड़ी का परिचालन रविवार को रद्द रहेगा. मिली जानकारी के अनुसार मई के 12,19,26, जून के 2,9,16,23 व 30 तारीख को समस्तीपुर से कटिहार जाने वाली सवारी गाड़ी का परिचालन रद्द कर दिया गया है.
इसी तरह कटिहार से समस्तीपुर आने वाले 63303 मेमू सवारी गाड़ी का परिचालन भी इन तिथियों में रद्द किया गया है. जबकि गाड़ी संख्या 15909 अवध असम एक्सप्रेस को मई माह की 11,18,25 व जून माह की 1,8,15,22 व 29 तारिख को डिब्रूगढ से 300 मिनट रिशेडयुल किया गया है. इधर 28181 बरौनी कटिहार सवारी गाड़ी को ब्ला़क के दिनों में थाना बिहपुर में ही आंशिक समापन कर दिया जायेगा.
उदयपुर सिटी एनजीपी का बदला रूट
गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर सिटी न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को मई के 11,18,25 व जून माह के 1,8,15,23 व 29 तारिख को मानसी कटिहार की जगह मानसी सहरसा होकर परिचालन किया जायेगा. जबकि 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस व अरुणाचल एकसप्रेस का परिचालन भी 11 मई से सप्ताहिक रुप से मानसी कटिहार की जगहर मानसी सहरसा होकर परिचालित की जायेगी.