दुर्घटना में युवक की मौत से चंदौली गांव में छाया मातम
बिथान : थाना क्षेत्र के सखवा-हसनपुर मुख्य पथ पर सखवा सीमान पुल के समीप सखवा की ओर से तेज गति से आ रही अनियंत्रित बाइक के पुल से टकराने से युवक का सर रेलिंग से बुरी तरह जा टकराया, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना गुरुवार की रात्रि देर की […]
बिथान : थाना क्षेत्र के सखवा-हसनपुर मुख्य पथ पर सखवा सीमान पुल के समीप सखवा की ओर से तेज गति से आ रही अनियंत्रित बाइक के पुल से टकराने से युवक का सर रेलिंग से बुरी तरह जा टकराया, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना गुरुवार की रात्रि देर की बतायी जा रही है. युवक की पहचान सखवा पंचायत के वार्ड नं-12 चंदौली निवासी दिनेश यादव के बड़े पुत्र राम बिहारी यादव के रूप में की गई है.
बताते चलें कि गुरुवार की रात्रि अपने पड़ोसी के दुरागमन में शामिल होने बाइक से चंदौली से बलियार के लिए प्रस्थान किया. सखवा सीमान पुल के समीप बाईक अनियंत्रित होकर पुल के रेलिंग से जा टकराई. घटनास्थल से शव के आते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई तथा लोग फफक कर रो पडे. सनद रहे मात्र चार दिन पहले ही मृतक अपने दो पुत्रियों का मुंडन कार्यक्रम समारोह पूर्वक कराया था. मृतक अपने पीछे पत्नी,दो मासूम बच्चियों,वृद्ध माता-पिता,दादाजी एवं दो भाईयों को छोड़ गये हैं.
मृतक बाहर मजदूरी का कार्य करता था, जिससे परिवार का भरण-पोषण चलता था. युवक की इस दर्दनाक मौत पर सखवा पंचायत के पूर्व मुखिया कमलाकांत यादव,पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार,आईटी सहायक अनिल कुमार,शिक्षक प्रतिनिधि बालविजय कुमार,राजेश कुमार यादव, ग्रामीण रामनंदन यादव, अमरजीत यादव, जगदेव यादव,रामेश्वर यादव, हरिनंदन यादव, पौनेलाल कुमार तथा इस्लाम साफी ने गहरी संवेदना व्यक्त की तथा परिजनों को सांत्वना दी.