समस्तीपुर : प्रेमी के नाराज होने पर काटी हाथ की नस

समस्तीपुर : प्रेमी की नाराजगी से परेशान एक प्रेमिका ने रविवार की रात अपने हाथ की नसें काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया़ शहर की एक लड़की से जब प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर मोबाइल पर बात करना बंद कर दिया तो उक्त लड़की ने बाथरूम में जाकर अपने हाथ की नस ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 5:59 AM
समस्तीपुर : प्रेमी की नाराजगी से परेशान एक प्रेमिका ने रविवार की रात अपने हाथ की नसें काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया़ शहर की एक लड़की से जब प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर मोबाइल पर बात करना बंद कर दिया तो उक्त लड़की ने बाथरूम में जाकर अपने हाथ की नस ही काट ली. हालांकि, परिजनों की सजगता से कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई.
समय रहते ही उसका समुचित इलाज कराया गया. लेकिन इसके बाद भी लड़की किसी भी सूरत में उक्त प्रेमी के बिना जिंदा रहने को तैयार नहीं थी. बाद में रविवार की रात घटना से आहत लड़की के परिजन इस मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद के पास पहुंचे. जख्मी लड़की पुलिस के सामने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कह रही थी. और उसके मरने के बाद उसके परिजनों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस से मार्गदर्शन मांग रही थी़
पुलिस कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद लड़की को समझाबुझा कर शांत किया़ इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मामले की नजाकत को भांपते हुए उसके प्रेमी से बात की़ सोमवार की सुबह उसे थाना पर बुलाया गया़ फिर दोनों पक्ष की शिकायत को सुनकर उनके बीच खड़ी गलतफहमी की दीवार को खत्मकर दोनों को शादी के लिए रजामंद कराया.
बताया जाता है कि उक्त लड़की को पूर्व से जानने वाले किसी तीसरे युवक ने लड़की की कुछ गलत शिकायत उसके प्रेमी से कर दी थी़ जिस वजह से उसका प्रेमी नाराज होकर लड़की से बात करना बंद कर दिया था.