फाइनांस कर्मी पर 1.62 लाख गबन की प्राथमिकी

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना में एक निजी फाइनांस कंपनी के कर्मी पर 1 लाख 62 हजार 217 रुपये गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें कंपनी के सीआरओ बांका जिला के अमरपुर फतेहपुर निवासी उपेंद्र झा के पुत्र पिंटू कुमार झा को आरोपित किया गया है.... उज्जीवन स्मॉल फाइनांस बैंक लिमिटेड के आदर्शनगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 1:54 AM

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना में एक निजी फाइनांस कंपनी के कर्मी पर 1 लाख 62 हजार 217 रुपये गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें कंपनी के सीआरओ बांका जिला के अमरपुर फतेहपुर निवासी उपेंद्र झा के पुत्र पिंटू कुमार झा को आरोपित किया गया है.

उज्जीवन स्मॉल फाइनांस बैंक लिमिटेड के आदर्शनगर शाखा के सीआरओ सह सारण जिला के सोनपुर थाना निवासी अमित कुमार के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इसमें कहा गया है कि आरोपी सीआरओ पिंटू ने जनवरी से मार्च 2019 के बीच 12 ग्राहकों को बहला फुसलाकर और धोखे में डालकर उनसे एटीएम और उसका पिन कोड हासिल कर उनके एकाउंट से कुल 1 लाख 44 हजार निकाल ली. साथ ही 11 अन्य ग्राहकों से उनकी क़िस्त की 18 हजार 217 रुपये का गबन कर लिया.