आत्महत्या करने जा रही महिला सड़क किनारे हुई बेहोश, पुलिस ने कराया भर्ती
समस्तीपुर : पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ मंगलवार की सुबह नदी में डूबकर आत्महत्या करने जा रही थी. लेकिन वह रास्ते में ही बेहोश होकर गिर गयी. जिसके कारण उसकी जान बच गयी़ रास्ते से गुजर रही पुलिस की गश्ती टीम ने महिला को सड़क किनारे बेहोश […]
समस्तीपुर : पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ मंगलवार की सुबह नदी में डूबकर आत्महत्या करने जा रही थी. लेकिन वह रास्ते में ही बेहोश होकर गिर गयी. जिसके कारण उसकी जान बच गयी़ रास्ते से गुजर रही पुलिस की गश्ती टीम ने महिला को सड़क किनारे बेहोश और बच्चों को रोता देखा तो पास पहुंची.
महिला को होश में लाने के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. महिला की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तीरा जटमलपुर निवासी धर्मेंद्र पासवान की पत्नी पुष्पा खुशी (28) के रूप में की गयी है़ महिला ने बताया कि उसका पति नशे की हालत में अक्सर उसके साथ मारपीट करता रहता है.
सोमवार की रात भी जब पति उसे मारपीट कर रहा था, तो उसने भी पति का हाथ रोक लिया. इससे आक्रोशित पति ने उसे बच्चों के साथ घर से निकाल दिया़ घर से निकाले जाने के बाद उसने नदी में डूबकर आत्महत्या करने का निर्णय लिया और गांव से निकल गयी़ कुछ दूर जाने के बाद अचानक वह बेहोश होकर गिर गयी. इसके बाद जब उसे होश आया तो वह अपने आपको पुलिस के बीच पायी. समाचार लिखे जाने महिला ने किसी के विरुद्ध घटना की शिकायत दर्ज नहीं करायी थी.