सरायरंजन में घायल युवक की इलाज के दौरान पटना में मौत
सरायरंजन : थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी प्रेमी साह के 18 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार का इलाज के दौरान बुधवार की सुबह पटना पीएमसीएच में मौत हो गई. मौत की खबर गांव में पहुंचते ही परिवार समेत पूरा गांव मातम डूब गया है. इसकी मौत से मां, पिता और भाइयों का रो रो कर […]
सरायरंजन : थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी प्रेमी साह के 18 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार का इलाज के दौरान बुधवार की सुबह पटना पीएमसीएच में मौत हो गई. मौत की खबर गांव में पहुंचते ही परिवार समेत पूरा गांव मातम डूब गया है. इसकी मौत से मां, पिता और भाइयों का रो रो कर बुरा हाल है. मां अपने पुत्र के वियोग में होश खो बैठी है.उसकी चित्कार भरी आवाज़ से आसपास के गांव के लोगों की आंखे नम हो जा रही थी.
गौरतलब है कि उक्त युवक सोमवार की शाम बाइक पर सवार होकर पटोरी से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान पटोरी व चकलालशाही के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जख्मी हालत में स्थानीय ग्रामीणों ने उसे इलाज कराने के लिए पटोरी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया था. उसकी हालत को नाजुक देखते हुए वहां के चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनने पर स्थानीय जिला पार्षद हरेराम सहनी, समाजसेवी बजरंगी सहनी, स्थानीय मुखिया रामपुकार सिंह, उप मुखिया संतोष कुमार, अनिल सिंह, रविंद्र पासवान, कौशल सिंह आदि ने मृतक के परिजन से मिलकर शोक संवेदना जतायी.