अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट पर जिले के स्वर्ण व्यवसायी

समस्तीपुर : अपराधियों ने जिले के स्वर्ण व्यवसायियों को अपना सॉफ्ट टारगेट बना रखा है़ जब भी मौका मिलता है वे इन व्यवसायियों को लूट लेते हैं. गुरुवार को अमृतसर के ज्वेलरी व्यवसायी बंधु अमरजीत व जगतार सिंह से हुई लूट इस कड़ी में जुट गया है. आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 16 महीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 1:15 AM

समस्तीपुर : अपराधियों ने जिले के स्वर्ण व्यवसायियों को अपना सॉफ्ट टारगेट बना रखा है़ जब भी मौका मिलता है वे इन व्यवसायियों को लूट लेते हैं. गुरुवार को अमृतसर के ज्वेलरी व्यवसायी बंधु अमरजीत व जगतार सिंह से हुई लूट इस कड़ी में जुट गया है. आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 16 महीनों के दौरान एक दर्जन से अधिक स्वर्ण व्यवसायियों को अपना निशाना बनाया है़ एक के बाद एक हो रही लूट की बड़ी घटनाओं से आम लोगों के साथ साथ ज्वेलरी विक्रेता दहशत में हैं.

30 अगस्त 2018 को एलआइसी के सामने एसआइएस सिक्यूरिटी कंपनी के गार्ड को गोली मारकर 52.74 लाख की लूट, उससे पहले 4 जनवरी को यूको बैंक से 48 लाख की लूट व 9 दिसंबर को रोसड़ा स्थित एलएंडटी फाइनांस कंपनी से 29 लाख की लूट के बाद यह जिले की सबसे बड़ी घटना है.

यूको बैंक की घटना को छोड़ दें तो लूट की इन तीनों बड़ी घटनाओं में जिला पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है़ जिले मेंताबड़तोड़ हो रही लूट की घटनाओं से व्यवसायी सहमे हुए हैं. अब व्यवसायी घर से निकलने के बाद सही सलामत घर लौटेंगे या नहीं यह उपरवाले के हाथ में ही रह गया है.

अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं जिसके बाद पुलिस का काम सिर्फ घटनास्थल पर पहुंच छानबीन करने की रस्म अदायगी ही साबित होती है. एक बार फिर अपराधियों ने अमृतसर के दो व्यवसायियों से 90 हजार नगद सहित करीब 36 लाख रुपये के जेवरात को लूट कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है.

Next Article

Exit mobile version