ट्रक ने पिकअप में मारी ठोकर, एक की मौत
अंगारघाट चौर के निकट समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर हुआ हादसा दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान अंतर्गत मेनथ का रहनेवाला था शमशूल उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के अंगार चौर स्थित समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर एक खड़ी ट्रक में सोमवार की देर रात पिकअप घुस गया. इस घटना में दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना अन्तर्गत मेनथा निवासी मो.शमशूल शाह […]
अंगारघाट चौर के निकट समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर हुआ हादसा
दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान अंतर्गत मेनथ का रहनेवाला था शमशूल
उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के अंगार चौर स्थित समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर एक खड़ी ट्रक में सोमवार की देर रात पिकअप घुस गया. इस घटना में दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना अन्तर्गत मेनथा निवासी मो.शमशूल शाह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि पिकअप के केबिन में बैठे दो अन्य लोग जख्मी हो गये. घटना में पिकअप पर लदी बकरियों में से भी करीब आधा दर्जन की मौत हो गयी.
हादसा के बाद ग्रामीण व अंगारघाट पुलिस ने गम्भीर रूप से जख्मी मो. परवेज को पीएमसीएच एवं चालक बिहारी साह को स्थानीय निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि इस सड़क दुर्घटना में दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पिकअप के केबिन के अंदर फंसे शमशूल को निकालने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी.
बावजूद लोगों को सफलता नहीं मिली. इसके बाद पिकअप की बाडी काट कर उसकी लाश निकाली गयी. जानकारी के अनुसार पिकअप पर बकरा व्यवसायी माहे सिंघिया से पटना बकरियों को बेचने जा रहा था. इसी बीच घटना स्थल पर सड़क के आधे लेन पर खड़ी एक ट्रक के पीछे में अचानक घुस गया. सूत्रों के अनुसार ट्रक सड़क पर बगैर पार्किंग लाइट जलाये खड़ी थी. जिसके चलते पिकअप चालक को समझने में चूक हो गयी.
थानाध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है. बताते चले कि अंगारघाट चौर में समस्तीपुर-रोसड़ा सड़क पर हर रात वाहन बिना पार्किंग लाइट जलाये खड़ी रहती है. इससे दर्जनों बाइक सवार सहित अन्य वाहनों के दुर्घटना में कई लोगों की जानें गई हैं. मैकेनिक व लाइन होटल रहने के चलते आसपास में ट्रक चालक नियमों को ताक पर रख देता है.